Nirahua satal rahe completed 20 years: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव (dinesh lal yadav nirahua) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर सिंगर की थी. कभी ऐसा था कि वो पैसे कमाने के लिए मीलों दूर तक पैदल चलकर जाते थे और कई बार तो ऐसा होता था कि उन्हें स्टेज शो करने के बाद पैसे भी नहीं मिलते थे. लेकिन सिर्फ एक एलबम ने उनकी किस्मत रातों रात बदली थी.
दिनेश लाल को आज भोजपुरी सिनेमा जगत में जुबली स्टार भी कहा जाता है. दरअसल, निरहुआ को इंडस्ट्री में 20 साल हो गए हैं. जी हां, दिनेश लाल नहीं निरहुआ को इंडस्ट्री में आए 20 साल हो चुके हैं. वो 20 साल पहले वो 'निरहुआ सटल रहे' से हिट हुए थे. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.
दिनेश लाल ने 'निरहुआ सटल रहे' का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें 'रामायण' में राम का रोल निभाने वाले अरुण गोविल नजर आ रहे हैं. उनके इस एलबम को 22 मार्च, 2003 को रिलीज किया गया था. इसे से दिनेश निरहुआ बने थे. उन्हें रातों रात पॉपुलैरिटी मिली थी.
दिनेश के इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था. 'निरहुआ सटल रहे' एक धोबी गीत है, जिसे निरहुआ ने खुशबू राज के साथ गाना गाया था. दोनों की आवाज में गाने को खूब पसंद किया गया था. इसी एलबम के हिट होने के बाद दिनेश को लोगों ने 'निरहुआ' का नाम दिया था.
आपको बता दें कि निरहुआ ने बचपन से ही बेहद गरीबी के दिन देखे थे. उनके पिता कलकत्ता में रहकर मजदूरी करके 3700 रुपए कमाते थे, जिससे वो परिवार चलाते थे. छोटी उम्र में ही निरहुआ के सिर से पिता का साया उठ गया था तो बड़े होने के नाते परिवार की जिम्मेदारी भी उन पर आ गई थी.
ग्रैजुएशन के बाद निरहुआ ने बड़े भाइयों (बडे़ पापा के बच्चे) का साथ पकड़ लिया और यहां संघर्ष करने लगे. वो उनके साथ मीलों पैदल चलकर स्टेज शो के लिए जाते थे. उनके पास बस का किराया देने के लिए कई बार पैसे नहीं होते थे. बहुत पापड़ बेलने के बाद 2003 में एक्टर का गाना हिट हुआ और वो स्टार बन गए.
आज निरहुआ ना केवल सिंगर और एक्टर ही हैं बल्कि देश की राजनीति का भी एक हिस्सा हैं. वो बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के सांसद हैं. अगर इन सभी के अलावा एक्टर के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनके पास ढेरों फिल्में हैं, जिसमें वो नजर आने वाले हैं. इसमें 'मेरे हसबैंड की शादी है' और 'मंडप' जैसी फिल्में शामिल है. (file photos)
PHOTOS: प्रचंड गर्मी से 2030 तक पिघल जाएगी आर्कटिक की बर्फ! वैज्ञानिकों ने किया डराने वाला दावा, जानें वजह
पाकिस्तानी क्रिकेटर के साथ जुड़ा एक्ट्रेस का नाम, शादी से पहले हुईं प्रेग्नेंट, और 'चोरी' किया सहेली का पति
WTC Final IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों का ओवल पर रिकॉर्ड खराब, लेकिन 'X फैक्टर' से कंगारू टीम को बढ़त!