Pakhi Hegde and Nirahua kiss Scene: भोजपुरी की सुपरहिट जोड़ी पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua) से जुड़ा एक किस्सा वायरल हो रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि पाखी को पहली बार स्क्रीन पर निरहुआ का क्या हाल था? आइए जानते हैं...
भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh lal yadav Nirahua) और एक्ट्रेस पाखी हेगड़े (Pakhi Hegde) की जोड़ी एक समय की सुपरहिट जोड़ी थी. दर्शक दोनों को साथ में देखते ही झूम उठते थे. एक्ट्रेस ने ज्यादातर फिल्मों में उनकी पत्नी और गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया है. ऐसे में पाखी का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने निरहुआ के फर्स्ट kiss एक्सपीरियंस के बारे में बताया है. वो किसी सीन था, जो दोनों पर फिल्माया जाना था. आइए जानते हैं किस्सा...
पाखी ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'जब उन दोनों पर kiss सीन शूट किया जा रहा था तो उस समय दिनेश एकदम कांप उठे थे. ये दोनों की साथ में पहली फिल्म थी और इसका पहला शूट किस सीन से ही शुरू किया जाना था. निरहुआ इस सीन से काफी डरे हुए थे.'
पाखी आगे कहती हैं कि 'निरहुआ पहले एक्ट्रेस से नहीं मिले थे. पाखी और निरहुआ की मुलाकात सेट पर ही पहली बार हुई थी और तब वो एक्ट्रेस को देखकर घबरा गए थे.'
'इसके बाद दिनेश की हालत देख पाखी ने डायरेक्टर से कहा था कि निरहुआ को थोड़ा समझाइए कि डरने की बात नहीं है. इस पर निर्देशक ने एक्ट्रेस को ही उन्हें समझाने के लिए कहा ताकि एक्टर थोड़ा घुल मिल जाएं.'
फिर पाखी ने दिनेश को kiss सीन को समझाते हुए कहा कि 'उनके बाल पकड़कर अपनी तरफ खीचें और उसके बाद दोनों कैमरे से मुंह मोड़ लेंगे.' एक्ट्रेस के समझाने के बाद निरहुआ थोड़ा नॉर्मल हुए और आसानी से सीन दे पाए.
आपको बता दें कि निरहुआ और पाखी एक समय की हिट जोड़ियों में से एक रही थी. दोनों ने साथ में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. फिर चाहे वो 'परिवार' वो या फिर ऐक्शन फिल्म 'निरहुआ नंबर 1'. इनकी फिल्मों में रोमांस, ऐक्शन से लेकर हिट गाने भी देखने के लिए मिलते हैं.
इतना ही नहीं पाखी और निरहुआ ने इतनी ज्यादा फिल्मों में काम किया है कि लोग सच में दोनों को पति-पत्नी समझ बैठे थे. हालांकि, बाद सारी बातें साफ हुई थीं और एक्ट्रेस ने किसी और से शादी की थी. शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी. अब वो बतौर प्रोड्यूसर काम करती हैं.
शुभमन गिल या रोहित नहीं! रिकी पोंटिंग ने बताया WTC फाइनल में किस खिलाड़ी से ऑस्ट्रेलिया को रहना होगा सावधान
पेड़ पर क्यों कर देते हैं सफेद पेंट? सिर्फ दिखावा नहीं है वजह, जानें तनों को रंगने का वैज्ञानिक कारण
बॉलीवुड में काम कर चुके हैं ये हॉलीवुड सितारे, एक ने तो गाने पर जमकर लगाए थे ठुमके, क्या आपने किया नोटिस?