भोजपुरी सिनेमा जगत में अपनी एक्टिंग और गायिकी के दम पर राज करने वाले एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) पर्सनल लाइफ (Pawan Singh Personal life) में फ्लॉप साबित हुए हैं. फिर चाहे वो अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के साथ अफेयर (Pawan Singh Affair) हो या फिर उनकी शादी हो. पहली पत्नी ने शादी के एस साल बाद ही सुसाइड कर लिया था और फिर अकेलेपन की वजह से अक्षरा के नजदीक आए तो दोनों का बुरे मोड़ पर ब्रेकअप हो गया. एक्ट्रेस ने कई संगीन आरोप भी लगाए और अब उनकी दूसरी शादी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) से भी टूटने की कगार पर पहुंच गई है. उन्होंने भी एक्टर पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं.
पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह (Pawan Singh-jyoti Singh Divorce) के तलाक की वजह को लेकर कहा जा रहा है कि एक्टर उन्हें प्रताड़ित करते थे. पहली तारीख पर खुद पवन नहीं पहुंच सके तो कोर्ट की ओर से उन्हें अगली तारीख दी गई है. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अब एक्टर अपनी पत्नी के साथ नहीं रहना चाहते हैं. वो उन्हें छोड़ना चाहते हैं.
पवन सिंह अपनी पर्सनल लाइफ (Pawan Singh Controversies) को लेकर पहले भी काफी चर्चा में रहे हैं. पवन की ज्योति सिंह के साथ दूसरी शादी है, जो अब कोर्ट के दरवाजे तक आ पहुंची है और नौबत ये आ गई है कि वो अब तलाक तक पहुंच गई है. इससे पहले पावरस्टार की पहली वाइफ नीलम देवी ने शादी के एक साल बाद ही सुसाइड कर लिया था, जिसके बाद वो अकेले पड़ गए थे.
फिर वो एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के बेहद करीब आए और इनके अफेयर (Pawan Singh love life) की खबरें मीडिया में आने लगीं. हालांकि, इनका ये रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया. बुरे मोड़ पर इनके रिश्ते का अंत हुआ और एक्ट्रेस ने भी गंभीर आरोप लगाए. इसमें उन्होंने मारपीट, गाली-गलौच, जान से मारने की धमकी और प्रताड़ना का आरोप लगाया. इनके विवादों की चर्चा मीडिया में खूब रही थी. (फोटोज- ज्योति सिंह फेसबुक पेज)
करण कुंद्रा संग कोजी दिखीं टीवी की 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश, कपल की रोमांटिक तस्वीरें देख धड़क उठा फैंस का दिल
Nayanthara Pics: स्पेन की गलियों में पत्नी नयनतारा को बाहों में भरकर प्यार लुटाते दिखे विग्नेश, देखिए फोटोज
अंकिता लोखंडे हैं प्रेग्नेंट? पति विक्की जैन संग एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरों को देख फैंस को हो रहा शक
भिखारी के जवाब से शर्माजी का चकराया दिमाग, आप भी जानकर हो जाएंगे हंसते-हंसते लोटपोट, पढ़ें मजेदार चुटकुले