Rina Rani Bridal Look: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) वाइफ ज्योति सिंह (Jyoti Singh) को तलाक देने के लिए कोर्ट में पेश हो चुके हैं. इनकी अर्जी पर सुनवाई शुरू हो चुकी है. इसी बीच एक्टर की कथित फर्स्ट वाइफ रीना रानी (Rina Rani) का ब्राइडल लुक वायरल हो गया है, जिसे एक्ट्रेस ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
भोजपुरी एक्ट्रेस रीना रानी ने अपने इंस्टाग्राम (Rina Rani instagram) अकाउंट पर अपना ब्राइडल लुक शेयर किया है, जिसमें उन्हें दूल्हन के जोड़े में सजी-धजी देखा जा सकता है. करीब 46 साल की एक्ट्रेस रीना ने अपने ब्राइडल लुक (Rina Rani Bridal look) को शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'दिखावे पर मत जाओ..अपनी अकल लगाओ'.
दरअसल, आपको बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों अपनी किसी अपकमिंग फिल्म (Rina Rani Bhojpuri Film) की शूटिंग कर रही हैं, जिसके सेट से उन्होंने अपने ब्राइडल लुक शेयर किया है. एक यूजर ने उनके लुक को देखकर सवाल किया कि 'ये कब हुआ'. रीना ने उसका बड़ी ही शालीनता से दिया कि 'आज कर कहां पता चलता है कब कहां कैसे'.
सोशल मीडिया यूजर्स उनके लुक (Rina Rani new look) की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अगर फोटोज में उनके लुक की बात की जाए तो वो इसमें सजी-धजी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ब्राइडल लिवाज के साथ हाथों में मेहंदी भी लगाई हुई, जिसे उन्हें फ्लॉन्ट करते हुए देखा जा सकता है.
आपको बता दें कि रीना रानी को पवन सिंह (Rina Rani-Pawan Singh) की पहली पत्नी बताया जाता है, ऐसा हम नहीं बल्कि यूट्यूब पर वायरल हो रहे ढेरों वीडियोज बता रहे हैं. जिसमें कहा जा रहा है कि नीलम देवी पवन सिंह की दूसरी पत्नी थीं और ज्योति सिंह तीसरी पत्नी हैं. इन दोनों से पहले एक्टर ने रीना रानी से शादी की थी.
रीना रानी भोजपुरी की फेमस एक्ट्रेस हैं. पवन सिंह के ज्योति सिंह (Pawan Singh-jyoti singh Divorce) को तलाक देने का मामला सामने आते ही उनका और रीना रानी की शादी से जुड़े यूट्यूब पर खूब वायरल हो गए.
बताया जाता है कि रीना रानी पावरस्टार से उम्र में 10 साल बड़ी हैं और दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई थी और इस मुलाकात के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गई थी. इसके बाद इन्होंने गुपचुप शादी रचा ली थी.
हालांकि, बताया ये भी जाता है कि पवन सिंह के परिवार वालों को इनका ये रिश्ता मंजूर नहीं था, जिसके चलते रीना रानी और पवन के बीच खटपट शुरू हो गई थी और शादी के महज 4 महीने के भीतर ही तलाक हो गया था. (Images credit- Rina Rani/instagram)
‘दृश्यम’ से ‘हेरा फेरी’ तक, साउथ की कॉपी हैं ये 5 फिल्में, एक्टिंग से कहानी तक सबकुछ है दमदार
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'