Pawan Singh Childhood Story: आज पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के किंग कहे जाते हैं. ना सिर्फ सिंगिंग, एक्टिंग में भी पवन सिंह को टक्कर दे पाना मुश्किल है. आज वह करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब पावर स्टार ने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए खूब पापड़ बेले थे.
मुंबईः भोजपुरी इंडस्ट्री के 'पावर स्टार' कहे जाने वाले पवन सिंह (Power Star Pawan Singh) के पास आज आलीशान बंगला, गाड़ी सब कुछ है. लग्जरी लाइफ जीने के लिए आज उनके पास सारी सुविधाएं मौजूद हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले तक उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए खूब मेहनत की थी. कई पड़ाव पार करने के बाद पवन सिंह आज इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं. आज हम आपको बताएंगे पवन सिंह के बचपन से जुड़े कुछ किस्से, जो आपको हैरान कर देंगे.
आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक पवन सिंह बचपन में चोरी करते थे वह भी अपने भाई की किताब से. जी हां, पावर स्टार के भाई अपनी किताबों में पैसे रखते थे, जिसे पवन सिंह चोरी कर लिया करते थे.
पवन सिंह ने खुद ही अपनी इस हरकत के बारे में खुलासा किया था. उन्होंने फैंस को बताया था कि उन्होंने एक बार चोरी की थी, कब, कहां और क्यों आईये आपको बताते हैं.
पावर स्टार ने बताया था कि जब वह छोटे थे, उन्होंने अपने भाई की किताब से 10 रुपये चोरी किए थे और जब उनके भाई को ये बात पता चली तो उन्होंने उनकी खूब धुनाई की थी.
आज पवन सिंह लग्जरी कार में सवार होकर, अपने साथ 4-5 गाड़ियों का काफिला लेकर स्टेज शो करने पहुंचते हैं, लेकिन हमेशा से ऐसा नहीं था.
कभी पवन अपने चाचा के साथ साइकिल पर सवार होकर मंदिरों में शो करने पहुंचते थे और पैसे के लिए कड़ी मेहनत करते थे और इसी मेहनत का नतीजा है कि आज वह यहां तक पहुंच पाए हैं.
पवन सिंह ने बताया था कि वो कैसे रात भार शो में गाना गाते थे. लेकिन, कभी अगर उनकी आंख लग जाती थी तो उनके चाचा आंख में पानी मारकर उन्हें उठा देते थे.
मंदिर के बाहर कृति सेनन को KISS करते ही... विवादों में घिरे ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर, जमकर ट्रोल हो रहे ओम राउत
इंडोनेशिया ने बदला कानून, 'देवताओं की भूमि' बाली में पर्यटकों को मानने होंगे नए सख्त नियम
Travis Head Century WTC Final: ट्रेविस हेड ने 3 घंटे में भारत से छीना मैच, बहुत दर्द देने वाला है यह शतक