साउथ एक्ट्रेस सामंथा (Samantha) का फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) में एक आइटम नंबर फिल्माया गया था, जो काफी चर्चा में रहा था. उनका ये गाना ब्लॉकबस्टर रहा था. ऐसे में अब इसी के तर्ज पर भोजपुरी में भी एक आइटम नंबर आपको फिल्म 'नमक हराम' में देखने के लिए मिलेगा, जिसे एक्ट्रेस प्राची सिंह (Prachi Singh) पर फिल्माया गया है, जिसके सेट से उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं.
प्राची सिंह (Prachi Singh New look) को भोजपुरी की सनी लियोनी (Bhojpuri Sunny leone) भी कहा जाता है. वो अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में वो अपनी अदाएं आशी तिवारी (Ashi Tiwari) की फिल्म 'नमक हराम' (Namak Haraam) में अपनी अदाओं का जादू चलाते हुए नजर आने वाली हैं. इसी सेट से एक्ट्रेस की फोटोज भी सामने आई है, जो एकदम साउथ लुक में दिख रही हैं.
सामने आई फोटोज में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस प्राची सिंह (Prachi Singh New look) थाई हाई स्लिट गाउन में दिख रही हैं और अपने सिक्स ऐब्स दिखा रही हैं. सिक्स ऐब्स को देखकर लग रहा है कि अभिनेत्री अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देती हैं. वो बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ फिटनेस फ्रीक (Fitness Freak Prachi Singh) हीरोइन भी हैं.
मेरठ में एक डॉग का बर्थडे सेलिब्रेशन चर्चा में, काटा गया 3 किलो का खास केस, देखें धांसू तस्वीरें
चीन को डरा रहा है ताइवान का ये घातक फाइटर, 1 मिनट में कर सकता है 511 राउंड फायर
Photos: झांसी के इन डैम की तस्वीरें देख खिल उठेंगे आपके चेहरे, पर्यटकों को भाया मनमोहक नजारा
लोगों को खींचते हैं दुनिया के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन