रक्षा गुप्ता ने इंस्टाग्राम (Raksha Gupta instagram Photos) पर अपनी सादगी वाली तस्वीरें शेयर की है. सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटोज में देखने के लिए मिल रहा है कि वो यलो कलर के लहंगे में हैं और चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लिए हुए अपना सादगी भरा अंदाज दिखा रही हैं. उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री करने के साथ ही अपना बोल्ड अवतार दिखाया था, जिसके बाद उन्हें उनकी बोल्डनेस के लिए जाना जाने लगा, लेकिन अब वो अपनी इस इमेज को भी बदलती हुई दिख रही हैं.
दरअसल, रक्षा गुप्ता की यलो कलर के लहंगे में तस्वीरें उनकी अपकमिंग फिल्म (Raksha Gupta Bhojpuri Film) 'क्रांतिकारी 1924' (Krantikari 1924) के सेट की है, जिसमें उनके साथ एक्टर यश कुमार (Yash kumar) भी देहाती अंदाज में नजर आ रहे हैं. तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही रक्षा ने लंबी-चौड़ी पोस्ट भी लिखी है. उन्होंने लिखा, 'अगला शूट 'क्रांतिकारी 1924' का यश कुमार के साथ अमेठी में शुरू कर लिया है. बसुकीनाथ जी इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म के लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं.'
भोजपुरी फिल्म 'क्रांतिकारी 1924' (Bhojpuri Film Krantikari 1924) को लेकर यश कुमार ने चार दिन पहले ही घोषणा कर दी थी और इस मूवी से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए इसके बारे में बताया था. उन्होंने लिखा था, 'क्रांतिकारी 1924" भोजपुरी के स्वाभिमान कहे जाने वाले महेन्दर मिसिर जी की जीवनी पर बन रही है. फिल्म "क्रांतिकारी 1924" में महेन्दर मिसिर जी का किरदार निभा रहा हूं. बहुत ही गौरान्वित महसूस कर रहा हूं, दोस्तों. दिल से धन्यवाद निर्माता और निर्देशक को जो उन्होंने इस चैलेंजिंग रोल के लिए मेरा चयन किया.
आपको बता दें कि यश कुमार और रक्षा गुप्ता (Yash kumar-Raksha Gupta) की ये साथ में दूसरी फिल्म है. जब वो साथ में काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ने साथ में फिल्म 'घरवाली बाहरवाली 2' में काम किया था. इसमें इनके अलावा स्मृति सिन्हा भी लीड में थीं. इनकी तिकड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था. ऐसे में अब एक बार फिर से पर्दे पर यश को रक्षा के साथ रोमांस करते हुए देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
पति को 18 सेकेंड पड़े भारी, वर्ल्ड कप टीम से हुई छुट्टी, तो पत्नी ने भी टीम से खेलने से किया इनकार!
सामंथा रुथ प्रभु ने विजय देवरकोंडा के फैंस से मांगी माफी, वजह जानकर खुश होंगे आप, वायरल हुआ एक्ट्रेस का पोस्ट
वेटर से बने प्रोड्यूसर, स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे एशिया की खूबसूरत महिला के पास, रचाई शादी, 5 साल में टूटा रिश्ता
शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव सहित पांच खिलाड़ी KKR को दे रहे दर्द...IPL 2023 में घाटा हो गया पक्का!