Advertisement

बिना शादी के मांग में सिंदूर भरे दिखीं रानी चटर्जी, लाल साड़ी में दिखी खूबसूरत, वायरल हुईं PICS

Written by:
Last Updated:

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा है और अब वे धीरे-धीरे टीवी में भी हाथ आजमा रही हैं. अभिनय के अलावा रानी अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से फैंस का अटेंशन लेती हैं और इस बार में सुहाहन बनी दिख रही हैं. अभिनेत्री ने हाल ही में अपनी 16 श्रृंगार वाली तस्वीरें शेयर की हैं.

1/6
rani chatterjee marriage (1)
इन तस्वीरों में रानी चटर्जी एक पारंपरिक भारतीय नारी की तरह दिख रही हैं. मांग में सिंदूर, गले में हार और मालांए उनके रूप को संवार रही हैं.
2/6
rani chatterjee age
मिनिमल मेकअप और माथे पर बिंदी लगाए हुए यूं हंसते रानी चटर्जी बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. तस्वीरों को देख अभिनेत्री के फैंस उन्हें बवाल और सुंदर सुशील कन्या कह रहे हैं. वहीं कुछ फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि शादी कब है आपकी?
3/6
rani chatterjee
पिक्चर्स में रानी चटर्जी बेहद ही प्यारी लग रही हैं और इसमें उनका लुक देखते ही बन रहा है. उनका ये रूप देख एक यूजर ने लिखा, इतनी सुंदर बहू चाहिए.
4/6
rani chatterjee pics
ऐसे में अगर आप ये सोच रहे हैं कि अभिनेत्री ने शादी कर ली है तो आपको बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. दरअसल, ये फोटोज अभिनेत्री के एक प्रोजेक्ट के सेट की हैं जिसके बारे में उन्होंने खुद ही जानकारी दी है.
5/6
rani chatterjee (
आपको बता दें कि रानी चटर्जी अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ (Rani Chatterjee Personal Life) को लेकर चर्चा में रहती हैं. पिछले साल उनका शादी की चर्चाओं के बीच बॉयफ्रेंड मनदीप बामरा से ब्रेकअप हो गया था. बीते कुछ दिनों पहले उन्हें अपनी एक पोस्ट में किसी मिस्ट्री मैन को प्रपोज करते हुए देखा गया था. हालांकि, इस पर एक्ट्रेस का कोई रिएक्शन नहीं आया.
6/6
rani chatterjee marriage
(All PICS Source- Instagram)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment
बिना शादी के मांग में सिंदूर भरे दिखीं रानी चटर्जी, वायरल हुईं PICS