Home / Photo Gallery / entertainment /rashami desai visited seven magic mountains in united states during her solo trip see pics...

सात समंदर पार Nevada के Seven Magic Mountains अकेली जा पहुंची Rashami Desai, देखते ही बनते ही खूबसूरती

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री और टीवी की मशहूर बहू के तौर पर घर-घर में फेमस हो चुकीं रश्मि देसाई अपने ग्लैमरस लुक के लिए भी जानी जाती हैं. इन दिनों वे अपने सोशल अकाउंट पर एक से बढ़कर एक गॉर्जियस लुक वाली तस्वीरें शेयर कर फैंस का अटेंशन ले रही हैं.

01

ये हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इ्न दिनों रश्मि देसाई देश से बाहर सोलो ट्रिप पर हैं, जहां वे अपने तरीके से लाइफ को जी रही हैं. (Photo Credit- Rashami Desai Instagram)

02

पिछले दिनों उन्होंने लॉस एंजेलिस के वर्ल्ड फेमस हॉलीवुड लोकेशन से अपनी तस्वीरें शेयर की थीं और अब जा पहुंची हैं लॉस वेगास..(Photo Credit- Rashami Desai Instagram)

03

US के Nevada स्टेट के लॉस वेगास से रश्मि ने 7 मैजिस्टिक माउंटेन (Seven Magic Mountains) के लोकेशन से तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे सेक्सी लुक में देखी जा सकती हैं.

04

Seven Magic Mountains एक डेजर्ट आर्ट इंस्टालेशन है और ये पत्थर 35 फीट तक ऊंचे हैं.

05

सोलो ट्रिप पर निकलीं रश्मि काफी चिल करते हुए नजर आ रही हैं. उनकी खूबसूरती पर फिदा हैं और तारीफों में कसीदे पढ़ रहे हैं. तस्वीर को देख एक ने लिखा, भगवान ने आप फुरसत से बनाया होगा तो कोई कमेंट कर रहा है हाय-हाय गर्मी....वहीं एक यूजर ने उन्हें फिटनेस पर ध्यान देने को कहा है. (Photo Credit- Rashami Desai Instagram)

06

एक यूजर को उनके लिप्स अच्छे लगे तो एक ने लिखा, भगवान भी आपको देखते होंगे तो सोचते होंगे कि क्या अनमोल चीज बनाई.(Photo Credit- Rashami Desai Instagram)

  • 06

    सात समंदर पार Nevada के Seven Magic Mountains अकेली जा पहुंची Rashami Desai, देखते ही बनते ही खूबसूरती

    ये हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि इ्न दिनों रश्मि देसाई देश से बाहर सोलो ट्रिप पर हैं, जहां वे अपने तरीके से लाइफ को जी रही हैं. (Photo Credit- Rashami Desai Instagram)

    MORE
    GALLERIES