Las Vegas में Rashami Desai ने ढाया खूबसूरती का कहर, एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक से नहीं हट रही फैंस की नजर
रश्मि देसाई (Rashami Desai) पिछले कई दिनों से देश से बाहर सोलो ट्रिप पर थीं और अपनी लाइफ को जी रही थीं. हालांकि, अब एक्ट्रेस बापस आ चुकी हैं और इस बात की जानकारी भी उन्होंने खुद ही दी है. इसी बीच उन्होंने अपने कुछ नए पिक्चर्स शेयर किए हैं जिनमें वे काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं.
रश्मि देसाई ने ये पिक्चर्स फ्लाइट जर्नी के दौरान शेयर किए हैं जो कि उनकी लॉस वेगास की सोलो ट्रिप के हैं. (Photo Credit- Rashmi Desai Instagram)
2/ 4
रेड कलर के डिजाइनर गाउन में रश्मि की खूबसूरत देखते ही बनती है. उन पर ये कलर काफी खिल रहा है. (Photo Credit- Rashmi Desai Instagram)
विज्ञापन
3/ 4
तस्वीर में उनके मस्ती भरे क्यूट अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. उनकी इस सोलो ट्रिप वो लोग भी प्रेरणा ले सकते हैं जो अक्सर अकेले कहीं जाने से कतराते हैं. (Photo Credit- Rashmi Desai Instagram)
4/ 4
अभिनेत्री ने एक वीक की लॉस एंजेलिस की यात्रा से ढेर सारी यादों को इखट्टा किया है जिसे वे अपनी लाइफटाइम के लिए संजोकर रखना चाहती हैं. (Photo Credit- Rashmi Desai Instagram)