भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन (Ravi Kishan) किसी भी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उनकी दमदार अभिनय और संघर्ष से सभी वाकिफ हैं. आज वो एक सफल अभिनेता और बीजेपी सांसद हैं लेकिन इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत है. ऐसे में जितने कमर्ठ खुद एक्टर हैं उनसे जरा भी कम उनकी बेटियां नहीं हैं. एक्टर की एक बेटी तो अग्निवीर में जाना चाहती है और इसके लिए वो 3 सालों से खून-पसीना एक कर रही है. लेकिन उससे पहले वो अपने आपको और भारत के एनसीसी कैडेट को प्रजेंट करने इस साल 2023 गणतंत्र दिवस के मौके पर आ रही है. इसके लिए उन्होंने खास तैयारियां भी कर ली है. वो कोई और नहीं बल्कि रवि किशन की दूसरी बेटी इशिता शुक्ला हैं.
जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना. भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन की बेटी अग्निवीर का हिस्सा बनना चाहती हैं और वो एक एनसीसी कैडेट हैं, जहां पर वो पिछले 3 साल से एक्टिव हैं. यहां पर वो 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट हैं. इस बात को हम नहीं कह रहे हैं बल्कि रवि किशन ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है और उनकी परफॉर्मेंस की बात भी खुद भोजपुरी स्टार ने ही शेयर की है.
पोस्ट को शेयर करने के साथ ही रवि किशन ने बेटी पर गर्व जताया है और लिखा, 'मेरी बहादुर बेटी इशिता शुक्ला पिछले 3 साल से कड़ी मेहनत कर रही है. वो दिल्ली डायरेक्टोरेट की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट है. गणतंत्र दिवस के लिए वो ठंड और धुंध से लड़ रही है. एक पिता होने के नाते मेरे लिए ये गर्व की बात है. वो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के सामने नेशनल परेड में हिस्सा लेगी.'
कहां हैं 'तेरे नाम' वाले सरफराज खान? बने थे सलमान खान के बेस्ट फ्रेंड; लीजेंड एक्टर के हैं बेटे
पुराने स्मार्टफोन को फेकें नहीं, बना लें CCTV, बस इस एक ऐप से हो जाएगा काम
KL Rahul-Athiya: बेटी-दामाद ही नहीं सुनील शेट्टी भी हैं कारों के शौकीन, Hummer से Land Rover, खास है कलेक्शन
Anu Emmanuel संग लिपलॉक कर चर्चा में आया था साउथ का ये एक्टर, अब इनसे की सगाई; देखिए होने वाली वाइफ की फोटोज