Home / Photo Gallery / entertainment /ravi kishan says jaya bachchan misinterpreted his comments on bollywood drugs connectution...

रवि किशन का बयान, बॉलीवुड ड्रग की बातों को जया बच्चन ने गलत तरीके से लिया, वो मेरी मां की तरह हैं...

भोजपुरी अभिनेता और भाजपा सांसद, रवि किशन (Ravi Kishan) ने 2021 में बॉलीवुड में नशीले पदार्थों की लत (Drug addiction) की समस्या के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी थी. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री पर उनका बयान समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन (Jaya Bachchan) को पसंद नहीं आया. हाल ही में अपने बचाव में रवि किशन ने कहा कि जया ने उनके बयान का 'गलत मतलब' निकाला.

01

रवि किशन ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री में नशीली दवाओं के उपयोग के मुद्दे के बारे में बात की थी जिसे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान उजागर किया गया था. उस दौरान बच्चन ने बिना उनका नाम लिए उन पर पलटवार किया और कहा था कि कुछ लोग उसी हाथ को काटते हैं जो उन्हें खिलाता है.

02

हाल ही में, आप की अदालत में अपनी उपस्थिति के दौरान किशन ने कहा कि 'मैम जया बच्चन द्वारा उनके बयान को लेकर गलत तरीके से पेश किया गया था. उन्होंने मेरा सवाल नहीं सुना.'

03

अभिनेता ने कहा, 'मैं जया जी को एक मां की तरह सम्मान देता हूं, मैं अब भी उनके पैर छूता हूं. मैंने कहा था कि एक हीरो के तौर पर हमें ड्रग्स से खुद को बचाना होगा जो फिल्म इंडस्ट्री में आ रहा है. मैं पंजाब के जरिए दवाओं के आयात की बात कर रहा था. उन्होंने मेरी गलत व्याख्या की.

04

किशन के पहले के बयान का जिक्र करते हुए जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा था, 'सिर्फ कुछ लोगों की वजह से, आप पूरी इंडस्ट्री को कलंकित नहीं कर सकते … मैं वास्तव में बहुत शर्मिंदा थी कि कल लोकसभा में हमारे सदस्यों में से एक, जो इंडस्ट्री से हैं और उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोला. जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह उन लोगों से 'पूरी तरह असहमत' हैं जो फिल्म उद्योग की छवि को खराब कर रहे हैं और इसे 'गटर' कह रहे हैं. हालांकि, किशन ने अब कहा है कि अगर उन्होंने ड्रग्स लिया तो जिन हाथों ने उन्हें खाना खिलाया है, उन्हें काटूंगा. अगर उस थाली में ड्रग्स होगी तो मैं उसमें छेद करता रहूंगा.

05

आपको बता दें कि उस वक्त कंगना रनौता ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को 'गटर' कहा था, जो कि खुद भी हिंदी सिनेमा का हिस्सा हैं और अब भी काम कर रही हैं.

  • 05

    रवि किशन का बयान, बॉलीवुड ड्रग की बातों को जया बच्चन ने गलत तरीके से लिया, वो मेरी मां की तरह हैं...

    रवि किशन ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री में नशीली दवाओं के उपयोग के मुद्दे के बारे में बात की थी जिसे अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान उजागर किया गया था. उस दौरान बच्चन ने बिना उनका नाम लिए उन पर पलटवार किया और कहा था कि कुछ लोग उसी हाथ को काटते हैं जो उन्हें खिलाता है.

    MORE
    GALLERIES