Home / Photo Gallery / entertainment /salman khan actress superhit in bollywood movie but badly flopped in bhojpuri cinema

बॉलीवुड में सुपरहिट, पर भोजपुरी सिनेमा में फ्लॉप रहीं सलमान खान की ये टॉप हीरोइनें, अब पर्दे से गायब!

Salman Khan Top Actress Flopped in Bhojpuri Cinema: सलमान खान के साथ कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने सिनेमा पर राज किया और वे काफी आगे निकल गई. कैटरीना कैफ से लेकर सोनाक्षी सिन्हा अब बी पर्दे पर छाई हुई हैं, जबकि स्नेहा उल्लाल और जरीन खान को कुछ ज्यादा फेम नहीं मिला. उन्हें न तो साउथ में काम मिला और न ही हिंदी सिनेमा में धमाल मचा पाई. इनके अलावा भी कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने दबंग खान के साथ पर्दे पर डेब्यू किया लेकिन वे न तो हिंदी में ज्यादा दिखीं और न ही भोजपुरी पर्दे पर खुद की बड़ी पहचान बना पाई. आइए आपको बताते हैं सलमान खान के साथ हिट रही इन हीरोइनों के बारे में जो भोजपुरी सिनेमा में अपना सिक्का नहीं जमा सकीं.

01

सलमान खान के साथ 1990 में फिल्म 'बागी' से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री नगमा उस वक्त की टॉप हीरोइनों में से एक थीं. उन्होंने रवि किशन के साथ पहली बार फिल्म 'दूल्हा मिलल दिलदार' से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा. इसे लोगों ने पसंद किया और फिर नगमा ने रवि किशन के साथ 'पंडित जी बताई न बिआह कब होई’, ’गंगा’, ’जनम जनम क साथ बा’, ’अब त बन जा सजनवा हमार’ जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी 'अब त बन जा सजनवा हमार' का सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई.

02

बाद में नगमा ने मनोज तिवारी के साथ भी 'हनुमान भक्त हवलदार', 'ठेला नंबर 501', 'राजा ठाकुर' जैसी फिल्मो में काम किया. राजा ठाकुर का निर्माण मशहूर एक्शन मास्टर टीनू वर्मा ने किया था. इस फिल्म में शत्रुघन सिन्हा ने भी काम किया था. इन फिल्मों के बाद वे पूरी तरह से इंडस्ट्री से गायब हो गई और आज नगमा वे राजनीति में शुमार हैं.

03

सलमान खान के साथ 'मैंने प्यार किया' से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री भी कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने फिल्म 'देवा' से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था और मनोज तिवारी के साथ उन्होंने 'जनम जनम क साथ' और 'एगो चुम्मा दे द राजा जी' में काम किया है. इन फिल्मों की शूटिंग के दौरान भाग्यश्री को लगा कि भोजपुरी सिनेमा में बहुत स्कोप है और इसी लालच में आकर भाग्यश्री ने अपने पति हिमालय दसानी को 'एगो चुम्मा दे द राजा जी' का' निर्माता बना दिया. रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म इस कदर धराशयी हुई कि भाग्यश्री ने दोबारा मुड़कर भोजपुरी सिनेमा की तरफ नहीं देखा. यानी बॉलीवुड की टॉप इन्नोसेंट एक्ट्रेस भी रीजनल इंडस्ट्री में ज्यादा देर तक नहीं टिकी.

04

सलमान खान के साथ फिल्म 'तेरे नाम' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री भूमिका चावला भी भोजपुरी में काम कर चुकी हैं. उन्होंने फिल्म 'गंगोत्री' में मनोज तिवारी के साथ काम किया था जिसमें प्रोड्यूसर अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं. हालांकि, ये फिल्म नहीं चली और 'गंगोत्री' भूमिका चावला की पहली और आखिरी भोजपुरी फिल्म रही. अब वे तो हिदीं में दिखतीं और न ही भोजपुरी फिल्म में नजर आती हैं.

05

सलमान खान के साथ 'जुड़वा' और 'बंधन' जैसी फिल्में कर चुकी रंभा भी भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वे रवि किशन के साथ भोजपुरी फिल्म 'बांके बिहारी एमएलए', ‘राम बलराम’ और ‘रसिक बलमा’ जैसी भोजपुरी फिल्में कर चुकी हैं. लेकिन वे भी 2-4 फिल्में कर गायब हो गईं. बॉलीवुड के बाद वे भोजपुरी से भी पूरी तरह से गायब हैं और अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं.

  • 05

    बॉलीवुड में सुपरहिट, पर भोजपुरी सिनेमा में फ्लॉप रहीं सलमान खान की ये टॉप हीरोइनें, अब पर्दे से गायब!

    सलमान खान के साथ 1990 में फिल्म 'बागी' से डेब्यू करने वाली अभिनेत्री नगमा उस वक्त की टॉप हीरोइनों में से एक थीं. उन्होंने रवि किशन के साथ पहली बार फिल्म 'दूल्हा मिलल दिलदार' से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा. इसे लोगों ने पसंद किया और फिर नगमा ने रवि किशन के साथ 'पंडित जी बताई न बिआह कब होई’, ’गंगा’, ’जनम जनम क साथ बा’, ’अब त बन जा सजनवा हमार’ जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी 'अब त बन जा सजनवा हमार' का सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई.

    MORE
    GALLERIES