sambhavna seth career struggle: भोजपुरी फिल्मों में आइटम नंबर्स ना हों तो फिर उसमें एंटरटेनमेंट का मजा ही किरकिरा हो जाता है. अब ये आइटम नंबर्स करता कौन है? एक्ट्रेस जल्दी इसके लिए हामी नहीं भरती हैं. मगर भोजपुरी में कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी रही हैं, जो अपने आइटम सॉन्ग्स के लिए ही जानी जाती हैं. इसी में से एक एक्ट्रेस संभवना सेठ (Sambhavna seth) हैं.
संभावना सेठ ने ना केवल भोजपुरी में बल्कि बॉलीवुड फिल्मों में भी धमाकेदार आइटम सॉन्ग्स किए हैं. उन्हें उनकी अदाओं के लिए जाना जाता है. उनके ठुमकों पर तो दर्शक लुभा जाते थे. अगर संभावना की परफॉर्मेंस हो और कोई उनके साथ झूमे नहीं ऐसा हो ही नहीं सकता था.
लेकिन एक्ट्रेस का करियर बाद में खत्म हो गया था. संभावना सेठ को काम तक मिलना बंद हो गया था. इसकी वजह के बारे में उन्होंने खुलासा भी किया था और इसके लिए उन्होंने दोषी भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस को ठहराया था.
संभावना सेठ ने सरेआम अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस नाम लिया था और डूबते करियर के लिए उन्हें दोषी ठहराया था. उन्होंने एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे, काजल राघवानी समेत अक्षरा सिंह पर इसका आरोप लगाया था.
खबरों की मानें तो भोजपुरी की टॉप एक्ट्रेसेस की वजह से उन्हें काम मिलना तक बंद हो गया था. उन्होंने इन हीरोइनों पर इसलिए आरोप लगाया था कि ये सभी आइटम नंबर भी करने लगी थीं.
संभावना सेठ ने माना था कि उन्हें कभी भी अपना टैलेंट दिखाने का मौका नहीं मिल पाया था. ये सभी आइटम नंबर्स करने लगे तो आइटम गर्ल्स का पत्ता कट गया और उन्हें काम तक नहीं मिला.
लाख जतन के बाद भी संभावना सेठ बॉलीवुड और भोजपुरी में अपना सिक्का जमा नहीं पाई थीं. वहीं, बाद में एक्ट्रेस शादी करने के बाद पर्दे से दूर हो गई थीं. उन्होंने अविनाश द्विवेदी संग सात फेरे लिए थे. अब वो बडे़ पर्दे से दूर परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रही हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं WhatsApp स्टेटस का ये फीचर, बस एक बटन दबाकर कहें दिल की बात और कर दें पोस्ट, आसान है तरीका
IPL में फ्लॉप, मिल गया WTC Final के लिए टिकट, दिनेश कार्तिक की चमकी किस्मत, इंग्लैंड में असली परीक्षा
Global Day of Parents 2023 Wishes: आज माता-पिता को भेजें ये संदेश, जीवन में मिली हर सीख के लिए करें धन्यवाद