Home / Photo Gallery / entertainment /sambhavna seth enjoying village life with husband avinash dwivedi and in laws looks differ...

गांव पहुंचते ही बदला मशहूर एक्ट्रेस का अंदाज, ग्लैमर भूल लिया घूंघट, चूल्हा फूंकती आईं नजर

Sabhavna Seth In Village: संभावना सेठ भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Actress Sambhavna Seth) की उन अभिनेत्रियों में से हैं, जो बॉलीवुड सहित टीवी इंडस्ट्री में भी एक्टिव रही हैं और अब यूट्यूब के जरिए फैंस को अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट देती रहती हैं. अब भोजपुरी इंड्स्ट्री की इस एक्ट्रेस ने शहर छोड़ गांव का रुख कर लिया है और उन्होंने अपनी विलेज लाइफ की झलक भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

01

मुंबईः भोजपुरी इंडस्ट्री सहित टीवी और बॉलीवुड में अपने डांस का जलवा दिखा चुकीं संभावना सेठ (Sambhavna Seth) और सलमान खान (Salman Khan) के रियेलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा भी संभावना सेठ कई बड़े शोज में हिस्सा ले चुकी हैं. इस बीच संभावना सेठ ने यूट्यूब पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने ससुराल गोरखपुर पहुंची है. संभावना अपने पति अविनाश द्विवेदी के साथ गोरखपुर पहुंची हैं, जहां वह गांव के रंग में रंगी दिखीं. (फोटो साभारः यूट्यूब: Sambhavna Seth Entertainment)

02

अक्सर ग्लैमरस लुक में नजर आने वाली संभावना सेठ इस दौरान घूंघट डालेईं और चूल्हा फूंकती नजर आईं. उनका यह अंदाज देखने के बाद उनके फैन भी हैरान हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब: Sambhavna Seth Entertainment)

03

इस वीडियो में अविनाश द्विवेदी ने अपने गांव जाने की वजह बताई. उनके अनुसार, गोरखपुर स्थित उनके गांव में उनकी कुलदेवी हैं, जिनके दर्शन के लिए वह अपने गांव पहुंचे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sambhavnasethofficial)

04

संभावना बताती हैं कि उन्होंने एक मन्नत मांगी थी, जो पूरी हो गई है. इसी वजह से वह अपने ससुराल पहुंची हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sambhavnasethofficial)

05

इस पूरे ब्लॉग के दौरान संभावना सेठ अपने पति अविनाश के कहने पर लंबा सा घूंघट लिए नजर आईं. उनका यह अंदाज अब चर्चा में है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sambhavnasethofficial)

06

संभावना अक्सर ही अपने वीडियोज और ब्लॉग के जरिए अपनी लाइफ के हर मोमेंट को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं और इस बार भी ऐसा ही करती दिखीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sambhavnasethofficial)

07

ऐसे ही इन दिनों अपनी ल्गजूरियस लाइफ छोड़कर संभावना सेठ गांव में समय बिता रही हैं. एक्ट्रेस अपने पति और सास-ससुर के साथ अपने ससुराल पहुंची हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sambhavnasethofficial)

08

पिछले दिनों संभावना अपनी बीमारी और फिर आम आदमी पार्टी में शामिल होने के अपने फैसले को लेकर लगातार सुर्खियों में थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @sambhavnasethofficial)

  • 08

    गांव पहुंचते ही बदला मशहूर एक्ट्रेस का अंदाज, ग्लैमर भूल लिया घूंघट, चूल्हा फूंकती आईं नजर

    मुंबईः भोजपुरी इंडस्ट्री सहित टीवी और बॉलीवुड में अपने डांस का जलवा दिखा चुकीं संभावना सेठ (Sambhavna Seth) और सलमान खान (Salman Khan) के रियेलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इसके अलावा भी संभावना सेठ कई बड़े शोज में हिस्सा ले चुकी हैं. इस बीच संभावना सेठ ने यूट्यूब पर अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने ससुराल गोरखपुर पहुंची है. संभावना अपने पति अविनाश द्विवेदी के साथ गोरखपुर पहुंची हैं, जहां वह गांव के रंग में रंगी दिखीं. (फोटो साभारः यूट्यूब: Sambhavna Seth Entertainment)

    MORE
    GALLERIES