श्वेता तिवारी ने दो शादियां (Shweta Tiwari Marriage) की हैं. पहली शादी राजा चौधरी (Raja Chaoudhary) से 1998 में की थी. दोनों ने 'नच बलिए' (Nach Baliye) में हिस्सा भी लिया था. वहीं, शादी के 9 साल बाद 2007 में एक्ट्रेस ने कोर्ट में तलाक फाइल कर दिया था. इस दौरान उन्होंने पति पर आरोप लगाया था कि उनके साथ राजा द्वारा घरेलू हिंसा की जाती है और नशे की धुत में रहते हैं. इनकी इस शादी से बेटी पलक तिवारी थीं, जो मां के साथ रहती हैं.
एक्ट्रेस श्वेता तिवारी बिग बॉस के सीजन 4 में नजर आई थीं. इसमें उनके साथ भोजपुरी के स्टार मनोज तिवारी (Shweta tiwari-manoj Tiwari) भी दिखे थे. शो में दोनों के बीच नजदीकियां देखने के लिए मिली थी. मीडिया रिपोर्ट्स में उस बीच इनके अफेयर की खबरें भी खूब रही थीं. कहा जाता है कि एक्ट्रेस की वजह से ही मनोज की पहली पत्नी ने उन्हें तलाक दे दिया था.
राजा ने श्वेता तिवारी के दूसरी पति अभिनव कोहली (Shweta tiwari-Abhinav kohli vivad) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उनका आरोप था कि 2010 में जब एक्ट्रेस बिग बॉस 4 का हिस्सा थीं तो अभिनव ने दावा किया था कि उनका श्वेता के साथ अफेयर है. जबकि उस समय वो लीगली राजा की पत्नी थीं. शो के बाद राजा और श्वेता ने लीगली तलाक लिया था. इस दौरान अभिनव ने एक्ट्रेस को सपोर्ट किया था.
श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली की शादी (Shweta Tiwari-Abhinav kohli marriage) 13 जुलाई, 2013 को मुंबई में हुई थी. इनकी शादी बड़ी ही धूम-धाम से हुई थी. इनकी शादी काफी चर्चा में रही थी. इस रिश्ते से एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बेटे रेयांश कोहली को जन्म दिया था. इनकी दूसरी बार शादी करने पर लोगों बहुत सवाल भी उठाए थे.
श्वेता तिवारी (Shweta tiwari Child Custody Controversy) के दूसरे पति अभिनव कोहली ने एक्ट्रेस पर आरोप लगाया था कि वो उनको उनके बच्चे रेयांश कोहली से मिलने नहीं देती हैं. उन्होंने पत्नी के साथ वॉयस नोट्स, तस्वीरें और वीडियोज भी दिखाए थे. अभिनव से तलाक के बाद एक्ट्रेस ने बेटे की कस्टडी हासिल की थी.
'कुछ-कुछ होता है' से 'वीर-जारा' तक, ऐश्वर्या राय बच्चन ने ठुकरा दिए थे इन बेहतरीन फिल्मों के ऑफर!
Sleep Facts: इंसान सोते हुए बिता देता है अपनी एक तिहाई जिंदगी, उठने के 5 मिनट बाद भूल जाता है अपने सपने
ग्रेनेड और बम लेकर उड़ान भर रहे थे पाकिस्तानी ड्रोन, पुलिस ने मार गिराया; देखें तस्वीरें
भारत-बांग्लादेश के बीच 2 साल बाद फिर से ट्रेन सेवा शुरू, देखें तस्वीरें