पवन सिंह (Pawan Singh) की फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम की' (Rangli Chunariya Tohre Naam ki) ब्लॉकबस्टर रही थी. इस मूवी में 'सज सवरके रहबु' (Aaise Saj Sawarke Rahabu) जैसे कई गाने हिट रहे थे और ये आज भी बज जाते हैं तो पुराने दिन लोगों के ताजा हो जाता है. इसी फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सोनाली जोशी (Sonali Joshi) लीड रोल में थीं, जिन्होंने अपनी अदाओं से पवन संग केमिस्ट्री दिखाकर मेकर्स की पहली पसंद बन गई थीं. आज वो सिनेमा से दूर हैं और कहां हैं? ये सब आपको बता रहे हैं...
फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम की' (Rangli Chunariya Tohre Naam ki) से पवन सिंह (Pawan Singh- Sonali Joshi) को पहली बार पर्दे पर एक्टिंग करते हुए देखा गया था. इससे उनकी और सोनाली जोशी की जोड़ी लोगों की पहली पसंद बन गई थी, क्योंकि दोनों ने साथ में 'दरार' और 'प्रतिज्ञा' जैसी फिल्मों में साथ किया था.
दिशा पाटनी ने पहनी NET की साड़ी तो हैरान रह गए यूजर, मजेदार कमेंट्स की आई बाढ़, देखें PICS
रणबीर कपूर के साथ फिर सामने आईं वाणी कपूर की PHOTOS, दिखी दोनों की गजब की केमिस्ट्री
हूबहू रेखी की तरह दिखती हैं उनकी भांजी प्रिया सेल्वाराज, PICS देख बोलते हैं फैंस- 'मुस्कान भी मिलती है'
PHOTOS: संगीतकार इलैयाराजा, उड़नपरी पीटी उषा समेत 4 राज्यसभा के लिए मनोनीत, पीएम मोदी ने खुद दी जानकारी