Home / Photo Gallery / entertainment /sonali joshi transformation after 18 years worked with pawan singh in film rangli chunariy...

Throwback: 18 सालों में इतनी बदल गईं Pawan Singh की एक्ट्रेस Sonali Joshi, एक वजह से चौपट हो गया करियर!

Sonali Joshi Transformation: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के साथ काम कर चुकी एक्ट्रेस सोनाली जोशी (Sonali Joshi) 18 सालों में काफी बदल गई हैं. उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में आपको उनकी फोटोज के साथ उनके बारे में बता रहे हैं, आइए जानते हैं...

01

पवन सिंह (Pawan Singh) की फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम की' (Rangli Chunariya Tohre Naam ki) ब्लॉकबस्टर रही थी. इस मूवी में 'सज सवरके रहबु' (Aaise Saj Sawarke Rahabu) जैसे कई गाने हिट रहे थे और ये आज भी बज जाते हैं तो पुराने दिन लोगों के ताजा हो जाता है. इसी फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सोनाली जोशी (Sonali Joshi) लीड रोल में थीं, जिन्होंने अपनी अदाओं से पवन संग केमिस्ट्री दिखाकर मेकर्स की पहली पसंद बन गई थीं. आज वो सिनेमा से दूर हैं और कहां हैं? ये सब आपको बता रहे हैं...

02

फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम की' (Rangli Chunariya Tohre Naam ki) से पवन सिंह (Pawan Singh- Sonali Joshi) को पहली बार पर्दे पर एक्टिंग करते हुए देखा गया था. इससे उनकी और सोनाली जोशी की जोड़ी लोगों की पहली पसंद बन गई थी, क्योंकि दोनों ने साथ में 'दरार' और 'प्रतिज्ञा' जैसी फिल्मों में साथ किया था.

03

रातों रात स्टार बनीं सोनाली जोशी अचानक फिल्मों से कहां और क्यों गायब हो गईं? ये सवाल तो आपके मन में जरूर आया होगा. ऐसे में इन सवालों के जवाब में आपको बताते हैं कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि एक्ट्रेस के पास भोजपुरी से काफी ऑफर्स आए थे.

04

बताया जाता है कि उनके साथ निरहुआ तक काम करना चाहते थे. लेकिन सोनाली से लाइमलाइट थोड़ी बर्दाश्त नहीं हो पाई, क्योंकि कहा जाता है कि ना कि इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी बहुत कम लोगों को ही पच पाती है. यही एक्ट्रेस के साथ भी हुआ और उन्होंने भोजपुरी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया.

05

भोजपुरी की सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस सोनाली जोशी ने भोजपुरी पर ध्यान ना देकर साउथ की ओर रुख किया और उनके इस फैसले ने उनके करियर को ही चौपट कर दिया और वो भोजपुरी से आउट हो गईं. वहीं, सोनाली साउथ में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं.

06

आज आलम ये है कि वो ना ही वो भोजपुरी में काम कर रही हैं और ना ही साउथ में. अब अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी हैं और परिवार की देखभाल करती हैं. साथ ही इंस्टाग्राम (Sonali Joshi instagram) पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी पोस्ट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.

07

(Images- Sonali joshi/instagram)

  • 07

    Throwback: 18 सालों में इतनी बदल गईं Pawan Singh की एक्ट्रेस Sonali Joshi, एक वजह से चौपट हो गया करियर!

    पवन सिंह (Pawan Singh) की फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम की' (Rangli Chunariya Tohre Naam ki) ब्लॉकबस्टर रही थी. इस मूवी में 'सज सवरके रहबु' (Aaise Saj Sawarke Rahabu) जैसे कई गाने हिट रहे थे और ये आज भी बज जाते हैं तो पुराने दिन लोगों के ताजा हो जाता है. इसी फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस सोनाली जोशी (Sonali Joshi) लीड रोल में थीं, जिन्होंने अपनी अदाओं से पवन संग केमिस्ट्री दिखाकर मेकर्स की पहली पसंद बन गई थीं. आज वो सिनेमा से दूर हैं और कहां हैं? ये सब आपको बता रहे हैं...

    MORE
    GALLERIES