Home / Photo Gallery / entertainment /sushma adhikari raising temperature with her latest photoshoot from bathtub see all pics

नेपाल की एक्ट्रेस का भोजपुरी में बज रहा डंका, बाथटब में यूं देख थम गई फैंस की निगाहें, एक बोला- 'फायर है बॉस'

Sushma Adhikari Poses in Bathtub: भोजपुरी एक्ट्रेस सुषमा अधिकारी (Sushma Adhikari) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके बोल्डनेस के चर्चे इंडस्ट्री में खूब रहते हैं. नेपाल से आई इस भोजपुरी हसीना की पॉपुलैरिटी कमाल की है. इसी बीच अब उन्होंने एक बार फिर से फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है.

01

जी हां, सुषमा अधिकारी ने अपने इंस्टाग्राम (Sushma Adhikari Instagram Pics) अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका लुक देखकर तो किसी की भी निगाहें थम जाएंगी. नेपाल से आई इस एक्ट्रेस का भोजपुरी में डंका बज रहा है. उनकी भोजपुरिया दर्शकों के बीच गजब की फैन फॉलोइंग. ऐसे में अब बाथटब से ये लुक शेयर कर उन्होंने इंटरनेट पर बवाल ही मचा दिया है.

02

सोशल मीडिया पर सामने आई फोटोज में देख सकते हैं कि सुषमा अधिकारी बाथटब में बैठकर पोज दे रही हैं. उन्हें इसमें बेहद खूबसूरत देखा जा सकता है. वो रेड ब्रा में दिखाई दे रही हैं. साथ ही बाथटब में रेड रोज भी नजर आ रहा है. इस पर लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं. कइयों ने उनके लुक को फायर बताया है.

03

ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है जब सुषमा अधिकारी ने अपना गजब का लुक फैंस के साथ शेयर किया है. इससे पहले उन्हें बिकिनी में अपनी तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का पारा बढ़ाते हुए देखा गया है.

04

32 साल की सुषमा अपनी खूबसूरती और बोल्डनेस की वजह से काफी मशहूर हैं. लोग उनकी फिटनेस के कायल हैं. उन्हें इंडस्ट्री की फिटनेस फ्रीक एक्ट्रेस कहा जाता है. एक्ट्रेस फिट रहने के लिए बैलेंस डाइट फॉलो करती हैं.

05

आपको बता दें कि सुषमा अधिकारी खाने की शौकीन हैं और वो फिट रहने के लिए ऑयली खाने से दूर रहती हैं. वो अक्सर फ्रूट्स और जूस लेती हैं. इसके साथ ही वो वर्कआउट भी करती हैं.

06

सुषमा को भोजपुरी से अच्छी खासी पहचान मिली है. उन्हें Star international Awards Doha Quatar में पहली फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस का खिताब मिला था. इसके अलावा भी वो नेपाल में कई अवॉर्ड्स हासिल कर चुकी हैं.

07

नेपाली और भोजपुरी एक्ट्रेस सुषमा एक मॉडल भी हैं साथ ही उन्होंने कई म्यूजिक वीडियोज, विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी से ही की थी.

08

(Photos- Sushma Adhikari instagram)

  • 08

    नेपाल की एक्ट्रेस का भोजपुरी में बज रहा डंका, बाथटब में यूं देख थम गई फैंस की निगाहें, एक बोला- 'फायर है बॉस'

    जी हां, सुषमा अधिकारी ने अपने इंस्टाग्राम (Sushma Adhikari Instagram Pics) अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका लुक देखकर तो किसी की भी निगाहें थम जाएंगी. नेपाल से आई इस एक्ट्रेस का भोजपुरी में डंका बज रहा है. उनकी भोजपुरिया दर्शकों के बीच गजब की फैन फॉलोइंग. ऐसे में अब बाथटब से ये लुक शेयर कर उन्होंने इंटरनेट पर बवाल ही मचा दिया है.

    MORE
    GALLERIES