Home / Photo Gallery / entertainment /web series lanka mein danka fame star priyanka rewri shares some pics with ritesh pandey b...

PHOTOS: 'लंका में डंका' बजाने से पहले अपनी एक्ट्रेस संग यूं खिलखिलाते दिखे भोजपुरी स्टार रितेश पांडे

Priyanka Rewri- Ritesh Pandey PICS: प्रियंका रेवाड़ी एक खूबसूरत मॉडल और एक्ट्रेस हैं. फिलहाल वे भोजपुरी सिनेमा के सिंगर- एक्टर रितेश पांडे के साथ काम करने को लेकर चर्चा में हैं. आए दिन ही वे रितेश के साथ कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनकी कुछ लेटेस्ट पिक्चर्स आई हैं और इनमें भी वे 'Piyawa Se Pahile' फेम स्टार के साथ ही दिख रही हैं.

01

तस्वीर में रितेश और प्रियंका रेवाड़ी एक दूसरे के साथ खिलखिलाते दिख रहे हैं. दोनों का ये रेंडम पोज कमाल का है और इसमें चेहरे की स्माइल दोनों को एक आकर्षक लुक दे रही है.

02

ये दोनों स्टार वेब सीरीज 'लंका में डंका' (Lanka Mein Danka New Web Series) में साथ काम कर रहे हैं और आज शाम को इसका 'जे रूह के रवां दे' गाना रिलीज होने वाला है.

03

'लंका में डंका' वेब सीरीज 7 अगस्त से शाम 7 बजे से Chaupal App पर स्ट्रीम की जाएगी. फिलहाल रितेश और प्रियंका इसका जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं.

04

वेब सीरीज के अलावा रितेश और प्रियंका 'बेगुनाह' फिल्म में भी साथ आने वाले हैं.

05

पिछले दिनों ही प्रियंका ने रितेश के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी जिसमें दोनों स्टार एक दूसरे की बाहों में बाहें डाले दिखे थे.

06

तस्वीर के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, 'लगता है इस बरसात के मौसम में क्या हॉट है…….यह जोड़ी पर्दे पर आग लगाने के लिए तैयार हो रही है…'#begunah #riteshpandey #priyankarewri

07

रितेश के अलावा प्रियंका निरहुआ के साथ फिल्म 'आइ मिलन की रात' में स्क्रीन शेयर करेंगी. इसमें मनोज टाइगर भी हैं जो अपने कॉमेडी किरदार के लिए जाने जाते हैं. हालांकि मेकर्स ने अभी रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है.

  • 07

    PHOTOS: 'लंका में डंका' बजाने से पहले अपनी एक्ट्रेस संग यूं खिलखिलाते दिखे भोजपुरी स्टार रितेश पांडे

    तस्वीर में रितेश और प्रियंका रेवाड़ी एक दूसरे के साथ खिलखिलाते दिख रहे हैं. दोनों का ये रेंडम पोज कमाल का है और इसमें चेहरे की स्माइल दोनों को एक आकर्षक लुक दे रही है.

    MORE
    GALLERIES