Pawan Singh Mother Pratima Singh Untold Story: पवन सिंह का नाम भोजपुरी फिल्म जगत में काफी मशहूर है. उनकी फिल्में और उनके गानों के भोजपुरी दर्शक दीवाने हैं. भोजपुरी के बॉक्स ऑफिस पर पवन सिंह का जलवा रहता है. आज कल पवन सिंह अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहे अनबन की वजह से खबरों में बने हुए हैं, लेकिन आज हम बात उनकी पत्नी नहीं, बल्कि उनकी मां प्रतिमा सिंह पर करने जा रहे हैं.
नई दिल्ली. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की देशभर में गजब की फैन फॉलोइंग हैं. उनकी नई फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर छा जाती है और उनके नए-नए गानों का तो फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है. वहीं, दूसरी ओर पवन सिंह पर्सनल लाइफ की बात करें तो चार भाई-बहनों में वह अपने घर में सबसे छोटे हैं.
घर का सबसे छोटा लड़का होने के कारण वह काफी शरारती भी रह चुके हैं. कहा जाता है कि पवन सिंह सबसे ज्यादा अपनी मां प्रतिमा सिंह से प्यार करते हैं और आज भी किसी गलती पर वह अपनी मां से मार भी खा जाते हैं.
जबसे उनके पिता रामाशंकर सिंह का निधन हुआ है, तब से पवन अपनी मां के और भी ज्यादा करीब आ गए हैं. एक बार उनकी मां ने मीडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में एक ऐसी घटना का जिक्र किया था, जिसे जान हर कोई हैरान था. आज उसकी बात की जिक्र हम अपनी इस स्टोरी में करने जा रहे हैं.
पवन सिंह की मां ने बातचीत में कहा था कि वह अपने बेटे की फिल्म एक बार नहीं 2-2 बार देखने थिएटर जाती हैं. एक बार जब वह अपने पोते के साथ पवन सिंह की फिल्म 'योद्धा' देखने थिएटर गईं, तो पवन सिंह को पर्दे पर खून से सना देखा उनके हाथ-पैर फूलने लगे थे.
दरअसल, इस फिल्म में पवन सिंह हाथों में कील ठोक दी जाती है, जिससे वह खून से सन जाते हैं और यही सब देखकर उनकी मां थिएटर में बेहोश हो गई थीं, और थिएटर से सीधे उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था. वहीं, जब पवन सिंह को इस बात की जानकारी मिली तो वो भी काफी परेशान हो गए थे और तुरंत अपनी मां से मिलने सीधे अस्पताल पहुंच गए थे. बाद में, पवन सिंह अपनी मां को समझाया भी था कि ये सारी चीजें नकली होती हैं, खून की जगह उनके हाथों में टमाटर की चटनी लगी हुई थी.
बगलें झांकने पर मजबूर हुई Bullet, 25 हजार में ले जाएं Harley Davidson X440, जुलाई में शुरू होगी डिलीवरी!
एक दो नहीं WTC फाइनल में रिकॉर्ड की ढेर लगाएंगे किंग कोहली! टूटेगा सचिन-पोटिंग का बड़ा कीर्तिमान
शरीर में ताकत भरने के लिए इन 5 नेचुरल फूड का करें सेवन, स्टेमिना बूस्टर का काम करेंगे ये, होंगे कई फायदे