Home / Photo Gallery / entertainment /when people advise to shweta tiwari not to get married for the third time after two failed...

जब Shweta Tiwari की 3rd मैरिज पर लोगों ने मारा ताना, कितनी बार शादी करोगी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

Shweta Tiwari on her third Marriage: 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का किरदार निभाने के बाद श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद वे कुछ डेली सोप्स में भी दिखीं और फिर उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में एंट्री ली. प्रोफेशनली तौर पर श्वेता हमेशा सफल रहीं लेकिन पर्सनल लाइफ में उन्होंने बहुत सारी समस्याओं का सामना किया. एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने अपनी दो असफल शादियों और घरेलू हिंसा का शिकार होने के बारे में बात की थी.

01

श्वेता तिवारी जब अपने करियर के पीक पर थीं तो उन्होंने 1998 में भोजपुरी अभिनेता राजा चौधरी से शादी की लेकिन 2007 में उनका तलाक हो गया. उनकी पहली शादी से एक बेटी पलक तिवारी है जो उन्हीं के साथ रहती है. बाद में उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन वे 2019 में अलग हो गए. दूसरी शादी से उनका एक बेटा रेयांश है और वो भी अपनी मां के साथ ही रहता है.

02

पिछले साल, बॉलीवुड बबल के साथ एक बातचीत में श्वेता तिवारी ने अपनी दो असफल शादियों के बारे में बात की और जब लोगों ने उन्हें तीसरी बार शादी नहीं करने की सलाह दी तो उन्होंने अपना रिएक्शन भी दिया.

03

श्वेता तिवारी ने इस बारे में बात की कि एक महिला को शादी में कैसे रहना चाहिए, यह उम्मीद करते हुए लोग पत्नी को पीटने वाले के साथ कैसा व्यवहार करते हैं.

04

श्वेता तिवारी ने कहा कि लोग उनके पास आते थे और उन्हें तीसरी शादी न करने की सलाह देते थे, 'आप 10 साल लिव-इन रिलेशनशिप में रहें और छोड़ दें, कोई आपसे सवाल नहीं करेगा लेकिन आप दो साल बाद शादी से बाहर चले जाते हैं, हर कोई कहेगा, 'वह कितनी बार शादी करेगी?' लोग मेरे पास आकर कहते हैं कि 'तीसरी बार शादी मत करना' क्या मैं उनसे पूछूंगी? कौन हैं वे? क्या वे मेरी शादी के लिए भुगतान कर रहे हैं? यह मेरा निर्णय है.. यह मेरी जिंदगी है.'

05

अभिनेत्री कहती हैं कि 'इंस्टाग्राम पर लोग मुझे बताते हैं कि मैंने दो बार शादी की है और मेरी बेटी पांच बार शादी करेगी. लेकिन शायद वो बिल्कुल भी शादी नहीं करेगी. जो कुछ उसने पहले ही देख लिया है, शायद वो नहीं देख पाएगी. हो सकता है कि उसने जो देखा है, उसके कारण वह बुद्धिमानी से चुन सकती है.'

06

श्वेता तिवारी ने अपने घरेलू हिंसा (domestic violence) का शिकार होने के बारे में बात करते हुए कहा, 'एक मध्यमवर्गीय परिवार में, आपको बचपन से ही समझौता करने, एडजेस्ट करने के लिए कहा जाता है. लोग कहते हैं कि एक-दो थप्पड़ से कुछ नहीं होता. लेकिन मेरी मां ने कभी ऐसा कुछ नहीं कहा. उन्होंने पूछा 'अगर वे शादी Walk Out कर गई तो बच्चों का क्या होगा?' तब वे कहती हैं जब मैं पहली बार 27 साल की उम्र में अलग हुई, तो मुझे एहसास हुआ कि क्या हो सकता है क्योंकि एक बच्चे के रूप में, अपने माता-पिता को हर दिन लड़ते देखना और उनके पिता का शराब के नशे में चलना एक सिंगल पेरेंट्स द्वारा पाले जाने से भी बुरा है.

07

(All PICS- Instagram)

  • 07

    जब Shweta Tiwari की 3rd मैरिज पर लोगों ने मारा ताना, कितनी बार शादी करोगी? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

    श्वेता तिवारी जब अपने करियर के पीक पर थीं तो उन्होंने 1998 में भोजपुरी अभिनेता राजा चौधरी से शादी की लेकिन 2007 में उनका तलाक हो गया. उनकी पहली शादी से एक बेटी पलक तिवारी है जो उन्हीं के साथ रहती है. बाद में उन्होंने अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन वे 2019 में अलग हो गए. दूसरी शादी से उनका एक बेटा रेयांश है और वो भी अपनी मां के साथ ही रहता है.

    MORE
    GALLERIES