निर्वाचन आयोग ने चुनाव के मद्देनजर PM Narendr Modi बायोपिक समेत कई अन्य राजनेताओं पर आने वाली फिल्मों पर भले ही रोक लगा दी हो लेकिन अब एक और नेता पर बायोपिक आने वाली है.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर आधारित फिल्म चुनाव के दौरान रिलीज होने को है. बाघिनी- बंगाल टाइग्रिस नाम की फिल्म ने हाल ही में सेंसर बोर्ड से क्लियरेंस हासिल किया है.
India Today की एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की निर्माला नेहल दत्ता ने दावा किया है कि यह एक बायोपिक नहीं बल्कि ममता के जीवन से प्रेरित उनके जीवन पर कहानी है.
दत्ता ने कहा कहा कि मोदी की फिल्म की तरह हमारी बायोपिक नहीं है. आप यह कह सकते हैं कि हम उनसे प्रेरित हैं. वह एक आदर्श हैं. महिला सशक्तिकरण के बारे में यह एक भावुक कहानी है.
स्क्रीनराइटर पिंकी पाल ने कहा कि सेल्युलाइड पर एक साधारण महिला की आकर्षक यात्रा को चित्रित करना हमारा उद्देश्य था. पाल ने कहा, सरोजिनी नायडू हों या जयललिता, उनके पास बताने के लिए अपनी कहानी है और यह देश भर की महिलाओं को प्रेरित करना चाहिए.
पाल ने कहा, ऐसा कुछ नहीं है, जो राजनीतिक भावनाओं को प्रभावित कर सकता है. हमें सर्टिफिकेट मिला है और हर कोई फिल्म देख सकता है. यह कोई प्रचार नहीं है. फिल्म में ममता का किरदार थियेटर आर्टिस्ट रूम चक्रवर्ती ने निभाया है.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस