मालविका मोहनन (Malavika Mohanan) साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने इस साल जहां एक ओर सुपरस्टार रजनीकांत की 'पेट्टा' (Petta) में अपने शानदार प्रदर्शन से लाखों दर्शकों का दिल जीत जीता है. वहीं दूसरी ओर उनकी लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित 'मास्टर' (Master) भी ब्लॉकबस्टर रही है जिसमें विजय सेतुपति और थालापति विजय हैं. फिलहाल वे अपनी तस्वीरों की जरिए अटेंशन ले रही हैं.
मालविका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वे काफी बोल्ड दिख रही हैं.
आमतौर पर मालविका ट्रेडिशनल लुक में अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं लेकिन इस बार उन्होंने फैंस को अपना ग्लैममरस बोल्ड लुक दिखाया है.
बहुत कम लोगों ये बात पता है कि माल्विका बॉलीवुड अभिनेता और कैटरीना कैफ के पति विक्की कौशल की बचपन की दोस्त हैं. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने ये तस्वीर शेयर कर दी है.
मालविका मोहनन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार विजय और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म Master में नजर आई थीं. इन दिनों अभिनेत्री हिंदी फिल्म Yudhra में बिजी हैं जिसमें वे राघव जुयाल के अपोजिट में नजर आएंगी.
Apple ने पेश किया नया iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम, iPhone यूजर्स को अब मिलेंगे कई दिलचस्प फीचर्स
WTC Final के लिए अश्विन की जगह प्लेइंग-XI में पक्की नहीं, फिर भी की खास तैयारी, काउंटी तक का डेटा जुटाया
Shani Vakri 2023 Shasha Rajyoga: 17 जून से शनि होंगे वक्री, बनेगा शश राजयोग, 3 राशिवालों को धन, पैतृक संपत्ति लाभ