'सलमान से शादी कर बच्चे पैदा करो...', विनोद खन्ना की हीरोइन से ऐसी डिमांड, 49 की उम्र में भी बैठी है कुंवारी
Written by:
Agency:News18India
Last Updated:
अमीषा पटेल ने संजय-मान्यता की शादी को शांतिपूर्ण बताया और ऋतिक-सुजैन के तलाक का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहतीं कि सलमान खान शादी करें.

एक एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने हिट डेब्यू दिया और फिर 49 की उम्र में भी हिट फिल्में दीं. मगर आजतक वह कुंवारी हैं. देखने में आज भी एकदम कमाल लगती हैं. हाल में ही उन्होंने शादी को लेकर बातचीत की. बॉलीवुड सितारों की मैरिड लाइफ और डिवोर्स भी पर रिएक्ट किया.

ये कोई और नहीं बल्कि विनोद खन्ना-बॉबी देओल की क्रांति की हीरोइन अमीषा पटेल हैं जिन्होंने कहो न प्यार है से हिट डेब्यू किया तो गदर जैसी हिट फिल्मों में काम किया.
Advertisement

अमीषा पटेल ने हालिया इंटरव्यू में संजय दत्त और मान्यता की शादी को शांतिपूर्ण बताया तो ऋतिक-सुजैन के तलाक का भी जिक्र किया. इसी दौरान उन्होंने ये कहा कि वह नहीं चाहती कि सलमान खान शादी करें.

फिल्मीमंत्री को दिए इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने कहा, 'मैंने अपने आसपास कई तरह के रिलेशनशिप देखे हैं. संजू जैसी शांतिप्रिय शादी भी देखी है तो ऋतिक की टूटी हुई शादी भी. हालांकि वह तलाक के बाद भी अच्छे दोस्त हैं और बच्चों को पाल रहे हैं. अगर सलमान खान की बात करूं तो मैं ईमानदारी से कहूं तो मैं नहीं चाहती कि वह शादी करें. वह बहुत कूल हैं.'

इससे पहले अमीषा पटेल ने खुलासा किया था कि उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस सलाह देते हैं कि उन्हें सलमान खान से शादी कर लेनी चाहिए और प्यारे प्यारे बच्चे करने चाहिए.
Advertisement

बॉलीवुड बब्बल को दिए इंटरव्यू में अमीषा ने कहा था, 'हाल में ही फैंस ने मुझे ये सवाल आस्क मी चैट के दौरान पूछा था. उन्होंने कहा कि सलमान खान भी कुंवारे हैं मैं भी. तो हमें शादी कर लेनी चाहिए और फिर गुड लुकिंग बच्चे पैदा करने चाहिए.'

अमीषा पटेल ने सालों पुरानी खबरों के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि जब ऋतिक रोशन संग उन्होंने कहो न प्यार है जैसी हिट फिल्म दी थी तो लोगों को उनकी जोड़ी बहुत पसंद आई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
