नई दिल्ली. बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर चुके हैं, और उनकी ये वापसी धमाकेदार बताई जा रही है. जी हां, 25 जनवरी यानी आज सुपरस्टार की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पठान (Pathaan)' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. वैसे तो फिल्म के एडवांस बुकिंग से ही पता चल गया था कि इस बार शाहरुख बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी फिर से साथ नजर आ रही हैं, वहीं जॉन अब्राहम (John Abraham) भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म में कुछ गलतियां भी दिखाई गई हैं, जो शायद आप पकड़ न पाएं, ऐसी ही कुछ 5 बड़ी गलतियों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. (फोटो साभारः Video Grab Youtube)
अब इसी सीन की बात कर लें तो शाहरुख टैंकर के ऊपर से जब गुजरते हैं तो वह टैंकर के काफी पास होते हैं, और अगले ही सीन में वह टैंकर के अंदर बॉम्ब फेंकते नजर आते हैं. एक तो शाहरुख हवा में अपनी बाइक उड़ा रहे होते हैं और वह दोनों हाथों से बाइक के हैंडल पकड़ते हुए रहते हैं, तो सवाल ये उठता है कि उनके हाथ बॉम्ब अचानक से कैसे आ गए. (फोटो साभारः Video Grab Youtube)
चलिए मान भी लें कि शाहरुख के हाथ किसी तरह एक बॉम्ब आ भी गए, तो उनके बाइक में तीन बॉम्ब लगाने की जगह है, जैसा कि आप फोटो में देख भी सकते हैं, तो एक बॉम्ब निकल जाने के बाद भी उनकी बाइक में तीनों बॉम्ब नजर आ रहे हैं. अब तो भगवान ही जाने कि वह बॉम्ब शाहरुख के पास कहां से आए, जिससे उन्होंने टैंकर उड़ाए. (फोटो साभारः Video Grab Youtube)
कितनी बड़ी हो गई मोहम्मद शमी की बेटी, साड़ी में तस्वीर हो रही वायरल
कुलदीप यादव के पास इतिहास रचने का मौका, पहले नहीं अब दूसरे स्थान के लिए जंग
Bigg Boss 16: शालीन भनोट ने एक्स वाइफ दलजीत कौर से की थी मारपीट, दर्दनाक है किस्सा, जानें क्यों टूटा रिश्ता?
ये है सबसे सस्ती और दमदार एसयूवी! रिश्तेदार हों या पड़ोंसी, देखते ही करेंगे तारीफ