5 Blockbuster Bollywood Movies All Time: बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में बनी हैं, जिनमें से कुछ ब्लॉकबस्टर थीं. 'मुगल-ए-आजम' और 'शोले' जैसी फिल्मों ने बड़ी खूबसूरती से अलग-अलग दौर को पर्दे पर दिखाया, जिसका जादू आज भी दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है. इन 5 शानदार फिल्मों को देखने के बाद किसी को भी भारतीय सिनेमा से प्यार हो जाएगा.
नई दिल्ली: बॉलीवुड की कई फिल्मों ने अपनी शानदार कहानी, कास्ट, गानों के चलते बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है, जिनमें से कुछ चुनिंदा फिल्में ब्लॉकबस्टर रही हैं. 'शोले', 'मुगल-ए-आजम' जैसी बेहतरीन फिल्मों के सिनेमाई जादू के आगे हॉलीवुड फिल्में भी टिक नहीं पाएंगी. आइए, ऐसी 5 फिल्मों के बारे में जानते हैं, जिसकी हर बात लोगों को दीवाना बनाती है.
मदर इंडिया: महबूब खान के निर्देशन में बनी मदर इंडिया 1957 में रिलीज हुई थी, जिसमें नरगिस, सुनी दत्त और राजेंद्र कुमार का खास रोल था. फिल्म की कहानी से लेकर गाने तक, इसकी हर चीज उम्दा थी. फिल्म एक ऐसी गरीब महिला के बारे में है जो अपने बच्चों को काफी मश्किलों से पाल-पोस कर बड़ी करती है. आईएमडीबी ने इसे 7.8 रेटिंग दी है. यह अपने दौर की ब्लॉकबस्टर फिल्म है. (फोटो साभार: Bollywoodirect/movies n memories/Twitter)
मुगल-ए-आजम: के. आसिफ के निर्देशन में बनी इस फिल्म में पृथ्वीराज कपूर, मधुबाला, दिलीप कुमार और दुर्गा खोटे अहम रोल में थे. 1960 में रिलीज हुई फिल्म को आईएमडीबी ने 8.1 रेटिंग दी है. फिल्म में दिखाया गया है कि 16वीं शताब्दी का मुगल राजकुमार सलीम अपनी प्रमिका के प्यार में अपने पिता और मुगल बादशाह के खिलाफ हो जाता है. इस फिल्म को बनने में 16 साल लगे थे जो अपने दौर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
शोले: रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी फिल्म 'शोले' 1975 में रिलीज हुई थी. इसमें संजीव कुमार ने पूर्व पुलिस अधिकारी ठाकुर बलदेव सिंह का रोल निभाया है, जिसके परिवार को डाकू गब्बर सिंह ने बर्बाद कर दिया था. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ठाकुर दो बदमाशों जय-वीरू की मदद से गब्बर सिंह से अपना बदला लेता है. आईएमडीबी ने इसे 8.1 रेटिंग दी है.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे: आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में काजोल, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल का अहम रोल है जो 1995 में रिलीज हुई थी और ब्लॉकबस्टर रही थी. फिल्म के गानों से लेकर कहानी तक, इसकी हर बात ट्रंडिंग है. फिल्म में लड़का और लड़की की खूबसूरत प्रेम कहानी को दिखाया गया है. आईएमडीबी ने इसे 8 रेटिंग दी है. (फोटो साभार: yrf/Instagram)
3 ईडियट्स: राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी '3 ईडियट्स' 2009 में रिलीज हुई थी, जिसमें आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, करीना कपूर, बोमन ईरानी और मोना सिंह जैसे उम्दा कलाकार हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दो दोस्त अपने बिछड़े दोस्त की तलाश में कॉलेज की जिंदगी को याद करते हैं, जो उन्हें अलग तरह से सोचने के लिए प्रेरित करता था, जबकि बाकी दुनिया उन्हें ईडियट्स बुलाती थी.
कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के बाद की तस्वीरें, एक्सीडेंट इतना भयानक कि डिब्बे बुरी तरह हुए तबाह
शादी के 5 दिन बाद ही हुआ कुछ ऐसा कि नई नवेली दुल्हन को ससुराल की महिलाओं के आगे उतारने पड़ गए कपड़े, जानें पूरा मामला
PHOTOS: जॉर्डन के क्राउन प्रिंस हुसैन की शाही शादी, सऊदी की आर्किटेक्ट दुल्हन, दुनिया के मशहूर हस्तियों ने की शिरकत