Home / Photo Gallery / entertainment /5 bollywood films become superhit after boycott call before pathaan deepika padukone padma...

'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण की मच अवेटेड फिल्म 'पठान' (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर 25 जनवरी को रिलीज हुई. रिलीज से पहले इसके सॉन्ग 'बेशरम रंग' को लेकर काफी विवाद हुआ है. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने गाने में केसरिया रंग की बिकिनी पहनी थी, जिसे साधू-संतों ने हिंदू धर्म का अपमान बताया. साधू-संतों के अलावा बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद जैसे हिंदू संगठनों ने भी फिल्म का विरोध किया. 'पठान' बाशाहरुख खान और दीपिका को हिंदू विरोधी बताया. ये विरोध प्रदर्शन और बायकॉट भी फिल्म की सक्सेस को नहीं रोक पाए. यहां हम आपको ऐसे ही 5 फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनके खिलाफ बायकॉट ट्रेंड चला और विरोध प्रदर्शन हुआ, फिर भी सुपरहिट हुईं...

01

Pathaan: सीबीएफसी ने कुछ बदलाव के साथ 'पठान' को रिलीज होने की परमिशन दी. फिल्म रिलीज हुई, तो भी इसका खूब विरोध हुआ. लोगों ने सिनेमाघरों में लगे 'पठान' के पोस्टर्स और बैनर्स को फाड़ दिए. आग लगा दी. कई जगह लोगों ने सिनेमाघरों का घेराव किया. फिर भी फिल्म को सुपरहिट होने से नहीं रोक पाए. पठान ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. तीन दिन में 'पठान' ने 160 करोड़ ...

02

Brahmastra Part 1: इस क्रम में सबसे पहला नाम 'ब्रह्मास्त्रः शिवा पार्ट वन' है. यह फिल्म बॉलीवुड के खिलाफ चल रह बायकॉट मूवमेंट के बीच रिलीज हुई. फिल्म में रणबीर कपूर-आलिया भट्ट लीड रोल में थे. फिल्म का सोशल मीडिया पर खूब विरोध हुआ. फिर भी 431 करोड़ रुपए कमा लिए. इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया और करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था. (फाइल फोटो)

03

Laal Singh Chadha: आमिर खान और करीना कपूर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' भी बॉलीवुड के खिलाफ चल रहे बायकॉट मूवमेंट के बीच रिलीज हुई. आमिर ने इस फिल्म के लिए खूब मेहनत की और इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 'लाल सिंह चड्ढा' ने देश-दुनिया में कुल 129 करोड़ रुपए से ज्यादा बिजनेस किया.

04

Padamaavat: शाहिद कपूर, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह स्टारर 'पद्मावत' के खिलाफ पूरे उत्तर भारत में प्रदर्शन हुआ. करणी सेना समेत कई हिंदू संगठनों ने फिल्म का विरोध किया. इस पर बैन लगाने की मांग उठी. दीपिका पादुकोण की नाक काटकर लाने वाले को ईनाम देने की घोषणा भी हुई. तमाम विरोधों के बाद रिलीज हुई फिल्म का नाम बदला गया और यह सुपरहिट हुई. फिल्म ने 570 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. (यूट्यूब वीड...

05

PK: आमिर खान और अनुष्का शर्मा स्टारर 'पीके' के खिलाफ खूब प्रदर्शन हुए. फिल्म धार्मिक कुरीतियों और अंधविश्वास पर व्यंग करती है. धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने इसके खिलाफ विरोध किया. धार्मिक संगठनों से आमिर को कई खतरनाक धमकियां मिली. फिल्म पर रोक लगाने के लिए कोर्ट का रुख किया और इस पर बैन की मांग की. कोर्ट ने फिल्म के पक्ष में फैसला सुनाया और इसे रिलीज किया. फिल्म ने भारत में 448 करोड...

06

The Dirty Picture: इमरान हाशमी, विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह स्टारर 'द डर्टी पिक्चर' के खिलाफ उत्तर से लेकर दक्षिण तक खूब प्रदर्शन हुआ. फिल्म के लिए विद्या ने 12 किलो वजन बढ़ाया. विद्या की बोल्डनेस ने सबको हैरान किए. इसके पोस्टर्स और बैनर को भी जलाया गया. तमाम विरोध के बीच फिल्म ने 117 करोड़ रुपए कमाए. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)

  • 06

    'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट

    Pathaan: सीबीएफसी ने कुछ बदलाव के साथ 'पठान' को रिलीज होने की परमिशन दी. फिल्म रिलीज हुई, तो भी इसका खूब विरोध हुआ. लोगों ने सिनेमाघरों में लगे 'पठान' के पोस्टर्स और बैनर्स को फाड़ दिए. आग लगा दी. कई जगह लोगों ने सिनेमाघरों का घेराव किया. फिर भी फिल्म को सुपरहिट होने से नहीं रोक पाए. पठान ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. तीन दिन में 'पठान' ने 160 करोड़ रुपए सिर्फ भारत में ही बिजनेस कर लिया है. (फाइल फोटो)

    MORE
    GALLERIES