साल 2015 में आई फिल्म 'दिल धड़कने दो' जोया अख्तर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक है. मल्टी स्टारर इस फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा भाई बहन का किरदार निभाते हैं. दोनों के बीच शानदार बॉन्डिंग दिखाई गई है. साथ ही इस फिल्म में अनिल कपूर, अनुष्का शर्मा, शैफाली शाह जैसे सितारे हैं. भाई-दोज के दिन इस फिल्म को भाई-बहनों के साथ देखा जा सकता है.
साल 2016 में आई डायरेक्टर ओमंग कुमार की फिल्म सरबजीत में भाई बहन का प्यार देखकर आपके भी आंसू छलक आएंगे. सरबजीत एक पंजाबी युवक के जीवन की असल कहानी से प्रेरित थी. पंजाब का एक युवक रास्ता भटककर पाकिस्तान चला जाता है. जहां उसे पाकिस्तानी आर्मी द्वारा बेरहमी से टॉर्चर किया जाता है. अपने भाई को वापस लाने के लिए सरबजीत की बहन कई सालों तक लड़ती हैं. इस फिल्म की कहानी में दिखाया गया भाई-बहन का प्यार बेहद भावुक है.
साल 2013 में आई फिल्म भाग मिल्खा भाग फरहान अख्तर के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है. भारतीय एथलीट मिल्खा सिंह के जीवन पर बनी यह कहानी भी भाई-बहन के प्यार से भरी है. डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की इस फिल्म में मिल्खा सिंह की बहन (दिव्या दत्ता) ने अपने भाई जान भी दांव पर लगा दी थी. जब मिल्खा सिंह बड़े एथलीट बन जाते हैं और बहन के पास लौटकर आते हैं तो बहन के आंसू टपकने लगते हैं. इस सीन में आप भी अपने आंसू नहीं रोक पाएंगे.
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म इकबाल में भी भाई बहन के रिश्ते की खूबसूरती को दिखाया गया है. इस फिल्म में भाई-बहन की कहानी है. भाई का किरदार श्रेयस तलपड़े ने निभाया था. श्रेयस फिल्म में गूंगे और बहरे युवक का किरदार निभाया था, जो क्रिकेटर बनना चाहता है. वहीं बहन श्रेयस की आंख और मुंह हुआ करते थे. इस कहानी को भी भाईदोज के दिन देखा जा सकता है.
साल 1999 में आई फिल्म हम साथ-साथ हैं तो शायद ही किसी ना देखी हो. फैमिली गैदरिंग के दौरान यह सबसे पसंदीदा फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में भाई बहन के साथ पूरे परिवार के बीच भरपूर प्यार दिखाया गया है. इस फिल्म में भी भाई-बहन के अटूट प्यार को देखकर आपकी आंखें भर आएंगी. भाई-दोज के इस खास मौके पर आप भी इस फिल्म को अपने भाई-बहनों के साथ देख सकते हैं.
Xiaomi 13 Pro का बाजार खत्म कर देगा ओप्पो का नया फोन! पूरे 1-इंच का है कैमरा सेंसर
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी