आमिर खान (Aamir Khan) और किरण राव (Kiran Rao) के बेटे आजाद राव खान (Azad Rao Khan) ने अपने नौवें जन्मदिन का जश्न अपने पंचगनी घर पर एक माइनक्राफ्ट थीम ( Minecraft Themed) के साथ मनाया. इस खास मौके पर आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan) ने अपने छोटे भाई आजाद को बर्थडे विश किया है. Photo Credit-@khan.ira/Instagram
इरा खान (Ira Khan) ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन्स की कुछ फोटोज शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं. अपने बेबी ब्रदर के लिए इरा खान ने सारी चीजें बहुत ही क्यूट अंदाज में लिखी हैं. Photo Credit-@khan.ira/Instagram
इरा ने लिखा है- क्यूटीपटोटी, जन्मदिन मुबारक. तुम बहुत ही कूल बेबी ब्रदर हो. मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकती. आजाद नौ वें बर्थडे पर आजाद ने अपने दोस्तों के लिए छोटी-सा पार्टी रखी थी, जिसमें उन्होंने खूब मस्ती की. Photo Credit-@khan.ira/Instagram
आमिर खान और किरण राव ने सेरोगेसी के जरिए साल 2011 में आजाद का वेलकम किया था. वहीं, इरा खान और जुनैद, आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता के बच्चे हैं. Photo Credit-@_aamirkhan/Instagram
इरा को लेकर खबर है कि वह इस दिनों फिटनेस कोच नुपुर शिखर को डेट कर रही हैं. नुपुर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके जरिए फैन्स इसे हिंट मान रहे हैं. पिछले साल इरा खान की फोटोज और वीडियोज एक्स-बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी संग खूब वायरल हुई थीं, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. फोटो साभार- @nupur_shikhare/Instagram