Aamir Khan Unheard Story: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुपरस्टार आमिर खान पिछले 35 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. 58 साल के आमिर 23 साल की उम्र से लगातार फिल्मों में काम करते आ रहे हैं और इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में इंडस्ट्री को दी हैं, लेकिन उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा भी आया था, जब एक तरफ उनकी फिल्म 'लगान' ब्लॉकबस्टर साबित हुई और दूसरी तरफ उनका परिवार बिखर गया था.
नई दिल्ली. बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की दुनियाभर में गजब की फैन फॉलोइंग है. अपने 35 साल के करिअर में आमिर अब तक कई सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दे चुके हैं. लोग आमिर की फिल्मों के दीवाने हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फिल्मों का करिश्मा बॉक्स ऑफिस पर दिख नहीं रहा.
आखिरी बार आमिर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी, उससे पहले 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का भी मिला जुला असर ही देखने को मिला था. खैर, आज हम बात करने जा रहे हैं आमिर की जिंदगी के उस पल की, जब एक तरफ उनकी बैक टू बैक दो फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा रही थी और दूसरी तरफ उनका परिवार बिखर रहा था.
बात 2001 की है, जब आमिर की फिल्म 'लगान' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने हंगामा मचा दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महज 25 करोड़ में बनकर तैयार हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 65.97 करोड़ का बिजनेस किया था. एक तरफ इस फिल्म के सफल होने पर लोग जश्न मना रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ आमिर की जिंदगी में उथल-पुथल मच रहा था.
दरअसल, साल 2002 में आमिर और उनकी पत्नी रीना दत्त के बीच शादी के 16 साल बाद तलाक हो गया था, जिससे उनका पूरा परिवार बिखर गया था. 'लगान' के बाद आमिर ने एक और फिल्म की थी, जिसका नाम था 'दिल चाहता है'. इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचा दिया था. इस फिल्म में आमिर के साथ अक्षय खन्ना और सैफ अली खान भी नजर आए थे.
'लगान' और 'दिल चाहता है' जैसी दो फिल्में, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी थी, लोग इन फिल्मों के जश्न में डूबे थे. वहीं, दूसरी ओर आमिर को क्या पता था कि बैक टू बैक 2 सुपरहिट फिल्में करने के बाद उनकी जिंदगी में भूचाल आने वाला है. बता दें, रीना से डिवोर्स के बाद आमिर 4 साल तक किसी फिल्मों में काम नहीं किए और फिर साल 2005 में वह फिल्म 'मंगल पांडे' से पर्दे पर वापसी किए.
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस