Aamir Khan On Top in Highest Grossing Indian Films : सुपरस्टार आमिर खान की दुनियाभर में गजब की फैन फॉलोइंग है. आमिर पिछले 35 सालों से फिल्मों में सक्रीय हैं, और लगातार दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे हैं. आमिर के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसे शाहरुख खान से लेकर सलमान खान नहीं तोड़ पाए, यहां तक कि साउथ सिनेमा के दिग्गज भी कोशिश करके हार चुके हैं. आइए जानते हैं उनके इस अनोखे रिकॉर्ड के बारे में...
नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने साल 1988 में आई फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से एक लीड एक्टर के रूप में बॉलीवुड में कदम रखा था और अपनी पहली ही फिल्म से वह दर्शकों के बीच मशहूर हो गए थे. उनका ये सिलसिला अब तक बरकरार है, लेकिन इन 35 सालों में उनके फिल्मी करिअर में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला है.ो
हालांकि, पिछले कुछ सालों से आमिर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा चल नहीं पा रही हैं, इसके बावजूद वह एक मामले में इतने आगे हैं कि बॉलीवुड या साउथ के कई दिग्गज भी उन्हें पीछे छोड़ पाने में सफल साबित नहीं हो पाए हैं, चाहे वो शाहरुख खान हों या सलमान खान या फिर साउथ के सुपरस्टार प्रभास.
दरअसल, यहां हम बात कर रहे हैं वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म्स की, जिसमें आमिर साल 2016 से नंबर 1 पर बने हुए हैं. साल 2016 में आई आमिर की फिल्म 'दंगल' ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे और आज भी वह वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्मों में नंबर वन पर है. IMBD के अनुसार, इस फिल्म का वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 1924.7 करोड़ रुपये है.
इतना ही नहीं, इस लिस्ट में आमिर की दो और फिल्में शामिल हैं. साल 2017 में आई फिल्म 'सीक्रेट सुपरस्टार' इस लिस्ट में 7वें नंबर पर काबिज है. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 830.8 करोड़ रुपये है. वहीं, आमिर की एक और फिल्म 'पीके' जो साल 2014 में रिलीज हुई थी, वो इस लिस्ट में 8वें स्ठान पर बनी हुई है. इस फिल्म का वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 742.3 करोड़ रुपये है.
वहीं, इस लिस्ट में प्रभास की फिल्म 'बाहुबली 2' 1749 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन के साथ दूसरे स्ठान पर है, जबकि शाहरुख खान की हालिया फिल्म 'पठान' इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है, जिसका वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 1046.5 करोड़ रुपये है. दूसरी ओर, सलमान खान की भी दो फिल्में इस लिस्ट में शामिल है. सलमान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' 858.8 करोड़ कलेक्शन के साथ छठे और फिल्म 'सुल्तान' 614.9 करोड़ कलेक्शन के साथ 10वें नंबर पर है.
Asur 2: कौन है कलयुग को चरम पर लाने वाला 'असुर'? दिखाई ऐसी खलनायकी, बड़े-बड़े स्टार्स के छुड़ा दिए छक्के
सिर्फ रोशनी ही नहीं दिखाता मोबाइल का टॉर्च, 3 जादुई सेटिंग जानकर चौंक जाएंगे आप, छुपा लेता है सारे राज!
देबीना ने बयां किया ब्रेस्टफीडिंग का दर्द, प्रेग्नेंसी हार्मोंस कम होने की बताई हालत, बोलीं- '1-2 महीने तक...'