मुंबई: बॉलीवुड में हर एक्ट्रेस का अपना टाइम पीरियड होता है जिसमें उनका काम और पहचान बनती है. 90 ऐसा ही एक दशक था जहां कई एक्ट्रेस ने खुद को साबित किया और उसमें ऋतु शिवपुरी भी शामिल हैं. गोविंदा एक साथ फिल्म आंखें में काम करने वाली ऋतु शिवपुरी (Ritu Shivpuri) पर फिल्माया गया गाना लाल दुप्पटे वाले तेरे नाम तो बता आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है. फिल्मों में दूरी बना चुकीं ऋतु (Ritu Shivpuri Birthday) अब फैशन ब्रांड लांच कर चुकी हैं और सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी फेमस हो रही हैं. (photo credit: instagram/@riitushivpuri)
22 जनवरी 1975 को मुंबई में ओम और सुधा शिवपुरी के घर ऋतु का जन्म हुआ था. (photo credit: instagram/@riitushivpuri)
साल 1993 में फिल्म आंखे से ऋतु ने एक्टिंग डेब्यू किया जिसमें वो गोविंदा के अपोजिट नजर आईं थीं. (photo credit: instagram/@riitushivpuri)
फिल्म आंखें के बाद ऋतु शिवपुरी ने कई और फिल्मों में काम किया जिनमें हम सब चोर हैं, आर या पार, भाई भाई, हद कर दी आपने, लज्जा, शक्ति: द पावर और ऐलान जैसी फिल्में शामिल हैं. (photo credit: instagram/@riitushivpuri)
इतना ही नहीं ऋतु ने कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया जिसमें 24, इस प्यार को क्या नाम दूं 3, नजर और विश शामिल हैं. (photo credit: instagram/@riitushivpuri)
साल 2017 में ऋतु अपनी एक फोटो की वजह से चर्चा में आईं. इस फोटो में ऋतु शिवपुरी एक्टर अक्षय कुमार के साथ टॉपलेस नजर आ रही थीं. (photo credit: instagram/@riitushivpuri)
यह फोटोशूट उन्होंने एक मशहूर मैगजीन के लिए करवाया था. ऋतु इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, बहुत साल पहले मैं और अक्षय. यह फोटो शेयर करने के बाद ऋतु चर्चा में आ गईं और उन्होंने यह तस्वीर डिलीट कर दी. (photo credit: instagram/@riitushivpuri)
बता दें कि ऋतु अब फैशन और ज्वेलरी डिजाइनिंग काम कर रही हैं. एक्ट्रेस भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर उनके जलवे फैंस पर आज भी चल रहे हैं. (photo credit: instagram/@riitushivpuri)
कोरोना वैक्सीन : पहले और टीका लेने के बाद ज़रूर रखें ये 7 एहतियात
B'day: ‘तारे जमीं पर फेम दर्शील सफारी में आ गया है बदलाव, 14 साल बाद पहचानना हुआ मुश्किल
जन्मदिन: तबले के जादूगर जाकिर हुसैन ने 11 साल की उम्र में US में किया पहला शो
जसप्रीत बुमराह गोवा में 14-15 मार्च को करेंगे शादी, इस लड़की के साथ लेंगे 7 फेरे-रिपोर्ट