Rekha family Tree: रेखा की तरह उनकी सभी बहनों ने फिल्मी करियर तो नहीं अपनाया, लेकिन अपने-अपने फील्ड में वो भी रेखा से कम नहीं है. उनकी कोई बहन पत्रकार है तो कोई डॉक्टर. रेखा की बहनों को नाम रेवती स्वामीनाथन, कमला सेल्वाराज, नारायणी गणेशन, विजया मुंडेश्वरी, राधा उस्मान सैयद और जया श्रीधर हैं. उनका एक भाई भी है, जिसका नाम सतीश कुमार है.
रेखा बॉलीवुड का वो नाम जिसको किसी पहचान की जरूरत नहीं है. साउथ से बॉलीवुड में डंका बजाने वालीं रेखा ने अपनी मेहनत और लगन से वो सब हासिल किया, जिसके उन्होंने सपने देखे थे. बस नहीं मिला तो सच्चा प्यार. वो प्यार उन्हें न अपने पिता से मिला और न किसी और से. रेखा का परिवार लंबा चौड़ा है, 6 बहनें और 1 भाई. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी सगी बहन सिर्फ 1 है, जो हूबहू अभिनेत्री की कॉपी है. उनकी 6 सौतेली हैं, जिनको एक्ट्रेस अपनी जान से ज्यादा प्यार करती हैं. आज रेखा के अफेयर या उनकी लव लाइफ की नहीं बल्कि उनकी फैमिली की बात करेंगे और आपको बताएंगे कि रेखा की तरह उनकी बहनें भी अपनी-अपनी फील्ड की खिलाड़ी हैं.
1954 को चेन्नई में जन्मीं बॉलीवुड की दीवा रेखा की मां और पिता के साथ उनके रिश्ते के बारे में भी जानते हैं. लेकिन उनके भाई-बहन के बारे में लोगों जानकारी नहीं हैं. क्या आप जानते हैं कि रेखा के पिता यानी जैमिनी गणेशन के संबंध चार महिलाओं से रहे थे. रेखा का लंबा-चौड़ा परिवार है. वो 6 बहन और 1 भाई हैं.
रेखा के पिता की पहली पत्नी अलामेलु से चार बेटिया हुईं. दूसरी पत्नी पुष्पावली से दो बेटियां और इसके बाद तीसरी पत्नी सावित्री से एक बेटी और एक बेटा हुआ.
रेखा की तरह उनकी सभी बहनों ने फिल्मी करियर तो नहीं अपनाया, लेकिन अपने-अपने फील्ड में वो भी रेखा से कम नहीं है. उनकी कोई बहन पत्रकार है तो कोई डॉक्टर. रेखा की बहनों को नाम रेवती स्वामीनाथन, कमला सेल्वाराज, नारायणी गणेशन, विजया मुंडेश्वरी, राधा उस्मान सैयद और जया श्रीधर हैं. उनका एक भाई भी है, जिसका नाम सतीश कुमार है.
रेवती स्वामीनाथन एक्ट्रेस रेखा की सबसे बड़ी बहन हैं. वह अमेरिका में रहती हैं. रेवती पेशे से रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट हैं और लाइन लाइट से काफी दूर रही हैं.
उनसे छोटी कमला सेल्वाराज हैं. कमला भी अपनी बड़ी बहन की ही तरह डॉक्टर हैं. कमला का चेन्नई में अस्पताल है, जिसकी नाम जीजी हॉस्पिटल है. उनकी गिनती चेन्नई के नामी डॉक्टर्स में की जाती है.
नारायणी गणेशन रेखा की तीसरी बहन का नाम है. नारायणी मीडिया में हैं. वह अपनी दोनों बहनों की तरह डॉक्टर नहीं बनीं. वह एक पत्रकार हैं और एक लीडिंग अखबार में काम करती हैं.
विजया मुंडेश्वरी भी रेखा की बहन हैं. वह फिजियोथेरेपिस्ट हैं. विजया अपने परिवार के साथ तमिलनाडु में ही रहती हैं.
रेखा की सिर्फ एक सगी बहन हैं. उनका नाम है राधा. राधा मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं. साउथ की कई फिल्मों में उन्होंने काम किया है. शादी के बाद उन्होंने एक्टिंग करियर को अलविदा कहा और यूएस में सेटल्ड हो गईं. राधा हूबहू अपनी बहन रेखा की कॉपी हैं.
रेखा की सभी बहनों में सबसे छोटी बहन जया श्रीधर हैं . जया भी अपनी दूसरी बहनों की तरह मेडिकल के क्षेत्र से जुड़ी हैं. वह बतौर हेल्थ एडवाइजर काम करती हैं.
रेखा ने अपने करियर में करीब 180 फिल्मों में काम किया है, अब एक्ट्रेस बड़े पर्दे से तो दूर हैं, लेकिन फिल्मी पार्टीज से लेकर इवेंट्स में अपनी खूबसूरती का जादू अभी भी चलाती नजर आती हैं.