नई दिल्ली. दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री शशिकला (Shashikala) भले ही इस गुनिया में अब न हों, लेकिन उनकी यादें आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में जिंदा है. वह लगभग 7 दशकों तक लोगों का मनोरंजन करती नजर आईं. उन्होंने अपने करिअर में 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन शशिकला का एक्ट्रेस बनने का सफर इतना आसान नहीं था. उनकी रियल लाइफ किसी रील लाइफ से कम नहीं थी. टाइम्स नाऊ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शशिकला ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता एक बिजनेसमैन थे, जिनकी अनंतराव जावलकर सोलापुर में एक कपड़े की दुकान थी. वह छह भाई-बहन थे. उनके पिता ने अपना लगभग सारा पैसा अपने छोटे भाई की पढ़ाई में खर्च कर दी. उन्होंने अपने भाई को पढ़ाई के लिए लंदन भेजा.
एक्ट्रेस ने आगे बताया था कि ऐसा उनके पिता ने इसलिए किया था, क्योंकि वह अपने परिवार की भलाई चाहते थे, लेकिन ऐसा हो न पाया और उनके भाई को जब अच्छी सैलरी वाली नौकरी मिली तो वो एक्ट्रेस पिता यानी अपने भाई को भूल गए. इसी दौरान शशिकला के पिता का बिजनेस ठप पड़ गया और फिर सब कुछ बर्बाद हो गया. शशिकला के अनुसार, उनका परिवार 8 से 10 दिन बिना भोजन के गुजारे करता रहा था. वे लोग दोपहर के भोजन के लिए किसी का इंतजार करते थे कि कोई उन्हें खाने के लिए बुलाए, क्योंकि आलाम ये था कि उस दौरान उनके घर में खाना तक नहीं था. फिर एक दिन वह एक मेला नाटक मंडली की कलाकार बन गई, जिसके बाद से उनके परिवार को आर्थिक मिलनी शुरू हुई.
देखते ही देखते शशिकला अपनी कड़ी मेहनत के दम पर बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बनकर उभरीं. उन्होंने अपने करिअर में 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है. साल 1962 में आई मीना कुमारी, अशोक कुमार और प्रदीप कुमार की फिल्म 'आरती' में उनके निगेटिव रोल के लिए खूब तारीफें हुई थीं. इसके अलावा, 'खूबसुरत' और 'अनुपमा' जैसी हिट फिल्मों ने उनके करिअर को एक अच्छी ऊंचाई दी थी. उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ भी कुछ फिल्मों में काम किया था. 'बादशाह' में वह शाहरुख की मां की भूमिका निभाई थीं, और 'मुझसे शादी करोगी' में सलमान खान की दादी की भूमिका.
खबरों के अनुसार, शशिकला ने 19 साल की उम्र में ओम प्रकाश सहगल के साथ शादी रचाई थी. दोनों की दो बेटियों हुईं. वहीं, बेटियों के जन्म के बाद ही दोनों अलग हो गए. एक दिन, शशिकला ने अपने परिवार और बेटियों को छोड़ दिया और एक आदमी के साथ विदेश चली गई. शशिकला ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब मानव का समय खराब होता है, तो बुद्धि भी भ्रष्ट हो जाती है. उनके साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था, क्योंकि जिस व्यक्ति के साथ मैं विदेश गई थीं, उसने मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से उन्हें प्रताड़ित किया था. फिर वह किसी तरह वापस अपनी जान बचाते हुए भारत लौट आईं.
उन्होंने बताया था कि भारत लौटने के बाद वह पूर तरह टूट चुकी थीं और वो मेंटल ट्रॉमा से गुजर रही थीं. खबरों की माने तो वह कोलकाता में मदर टेरेसा के साथ 9 साल तक रही थीं और जब वहां से लौट कर वापस मुंबई आईं, तो फिर से फिल्मों में काम करने लगी थीं. मुंबई आने के बाद वह अपनी छोटी बेटी के घर में रह रही थीं, क्योंकि उनकी बड़ी बेटी का कैंसर से निधन हो गया था.
PHOTOS: फैशन शो में रैंप वॉक करते कैसे दिखेंगे विश्व के प्रमुख राजनेता, AI ने जारी कीं तस्वीरें
सरकारी स्कूल नहीं, ये है IAS-IPS की फैक्ट्री, सीबीआई डायरेक्टर भी रह चुके हैं स्टूडेंट
वनडे में हार के बाद टीम इंडिया नहीं खेलेगी कोई सीरीज, 3 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया से होगा फाइनल, दांव पर ICC ट्रॉफी
क्यों फ्लॉप हुई थी 'ट्यूबलाइट'? 1 झटके में सलमान खान ने लिया था बड़ा फैसला, अगली ही फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर