मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस (Actress) श्रुति हासन (Shruti Haasan) अपनी बोल्डनेस के लिए आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं. चाहे वो उनके किरदारों की बात हो या फिर फोटोशूट की, श्रुति हासन बोल्डनेस के मामलों में अच्छे-अच्छों को टक्कर देती हैं. वहीं हाल ही में ये एक्ट्रेस कुछ ऐसे ही कारणों से जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर जुड़े फैंस के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में उनकी खूबसूरती और बोल्डनेस (Bold Photos) देखकर हर कोई हैरान है. इसके अलावा सबसे ज्यादा सुर्खियां इन तस्वीरों पर दिए उनके कैप्शन को मिल रही हैं. (Photo Credit- @shrutzhaasan/Instagram)
दरअसल, श्रुति हासन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन फोटोज में श्रुति को देखकर मालूम होता है कि वो कोई वैकेशन इंजॉय कर रही हैं. वहीं फोटोज मों उनका बोल्ड अंदाज देखने लायक है. उन्होंने फ्लॉरल बिकिनी पहनी हुई है और पानी के अंदर खड़ी होकर बोल्ड पोज दे रही हैं. (Photo Credit- @shrutzhaasan/Instagram)
श्रुति की ये फोटोज तो दिलचस्प हैं ही, इसके साथ ही इन तस्वीरों पर दिया गया उनका कैप्शन भी काफी इंटरेस्टिंग है. श्रुति ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- रंगों में रह रही हूं.... पीएस- मैंने तुम्हारी लुंगी चुरा ली. इस कैप्शन में श्रुति ने उस शख्स को टैग भी किया है जिसकी उन्होंने लूंगी चुराई है. (Photo Credit- @shrutzhaasan/Instagram)
इस कैप्शन के जरिए उन्होंने बताया है कि वो कितनी स्टाइलिश हैं कि हर चीज को फैशनेबल आउटफिट में बदल सकती हैं. (Photo Credit- @shrutzhaasan/Instagram)
वहीं श्रुती के इस कैप्शन पर उस शख्स ने जवाब भी दिया है, जिसकी उन्होंने लूंगी चुराई है. इस शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- कृप्या इसे रख लो, Shrutima!(Photo Credit- @shrutzhaasan/Instagram)
श्रुति की ये फोटो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रही है, इसके साथ ही उन्हें ताबड़तोड प्रतिक्रियाएं भी मिल रही हैं. हर कोई उनकी तारीफों के पुल बांधता दिखाई दे रहा है. (Photo Credit- @shrutzhaasan/Instagram)
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा