Home / Photo Gallery / entertainment /aditi rao hydari to chitrangada singh 5 bollywood actresses became super star after painfu...

पति से तलाक लेते ही चमकी 5 एक्ट्रेस की किस्मत, 1 ने तो पर्दे पर मचा दिया था तहलका, तीसरा नाम है चौंकाने वाला

Actresses Who Became Superhit After Divorce: जब आप बॉलीवुड की बात करते हैं, तो आपको एक से बढ़कर एक सच्ची कहानियां सुनने को मिलती हैं. आज हम आपके लिए एक ऐसी ही सच्ची कहानी लेकर आए हैं, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, इंडस्ट्री में अधिकतर अभिनेत्रियों के देखा गया है कि पहले वह फिल्मों में पैर जमाती हैं, और कब पहचान कायम हो जाती हैं, तभी शादी करती हैं, लेकिन आज हम जिन 5 अभिनेत्रियों के बारे में बात करने जा रहे हैं, उनकी किस्मत उनके डिवोर्स होने के बाद चमके.

01

नई दिल्ली. बॉलीवुड में जहां कुछ एक्ट्रेसेस की प्रतिभा पर उनकी शादी के बाद पूरी तरह से ग्रहण लग गया, तो वहीं कुछ की किस्मत उनकी शादी टूटने के बाद चमकी. आज हम इंडस्ट्री की उन 5 मशहूर एक्ट्रेसेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने स्टारडम तब देखा जब उनकी शादी फ्लॉप साबित हुई. तो आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों पर जिनका फ्लॉप शादी के बाद ही करियर सुपरहिट रहा.

02

अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari): अदिति राव हैदरी की फिल्मों में एंट्री तब हुई थी, जब वह शादीशुदा थीं, हालांकि अदिति ने शायद ही कभी इसके बारे में खुलकर बात की हो, शाही वंश से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस जब सिर्फ 17 साल की थी तभी उन्होंने अपने बचपन के प्रेमी के साथ शादी रचा ली थी. वैसे इसे संयोग ही कहा जा सकता है कि अदिति को फिल्मों में सफलता अपने पति से अलग होने के बाद ही मिली थी. अदिति को आज भी 'ये साली जिंदगी', 'रॉकस्टार' और 'दिल्ली 6' जैसी फिल्मों में दमदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है.

03

चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh): चित्रांगदा सिंह ने 'हजारों ख्वाहिशें ऐसी' में अपने शानदार अभिनय से सभी का दिल जीत लिया था, लेकिन साल 2001 में जब उन्होंने ज्योति रंधावा से शादी रचा ली. शादी के बाद, भले ही उन्होंने फिल्मों में काम करना जारी रखा, लेकिन वह सफल नहीं हो पाईंस वहीं 2014 में पति से अलग होते ही उनकी किस्मत चमक उठी. 'आओ राजा' गाने ने उन्हें काफी मशहूर बना दिया था.

04

माही गिल (Mahie Gill): माही गिल ने तलाक के बाद अपने शानदार अभिनय से बॉलीवुड को हिला कर रख दिया, लेकिन डिवोर्स के बाद भी माही और उनके पति एक अच्छे दोस्त बने हुए हैं. उनके अलग होने के बाद उनका करियर दूसरे स्तर पर पहुंच गया. माही को आज भी 'देव डी' और 'साहेब, बीवी और गैंगस्टर' सीरीज के लिए जाना जाता है.

05

राखी गुलजार (Rakhee Gulzar): कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावे किए गए हैं कि फिल्मों में काम करना जारी रखने का राखी का फैसला गुलजार को अच्छा नहीं लगा, जिसके तुरंत बाद इस जोड़े ने अलग रहने का फैसला किया था, लेकिन राखी ने अलग होने के बाद ही अपने करियर की कुछ सबसे बड़ी और सबसे यादगार परफॉर्मेंस दी, जिसकी शुरुआत शर्मीली से हुई थी.

06

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat): भले ही मल्लिका ने इसके बारे में सार्वजनिक रूप से कभी बात नहीं की, लेकिन मल्लिका की एंट्री बॉलीवुड में तब हुई थी, जब उन्होंने अपने पति करण सिंह गिल से तलाक लिया था. हालांकि, बॉलीवुड में आने से पहले मल्लिका ने कुछ विज्ञापन किए थे और एक मॉडल के रूप में कुछ काम किया था, लेकिन उनके करियर में असली सफलता तब मिली जब वह अपने पति से अलग हो गईं और 'ख्वाहिश' और 'मर्डर' में अभिनय किया. 'मर्डर' के बाद तो मल्लिका पर्दे पर छा गई थीं. उनका नाम बॉलीवुड की मशहूर अदाकाराओं की लिस्ट में शामिल हो गया था.

  • 06

    पति से तलाक लेते ही चमकी 5 एक्ट्रेस की किस्मत, 1 ने तो पर्दे पर मचा दिया था तहलका, तीसरा नाम है चौंकाने वाला

    नई दिल्ली. बॉलीवुड में जहां कुछ एक्ट्रेसेस की प्रतिभा पर उनकी शादी के बाद पूरी तरह से ग्रहण लग गया, तो वहीं कुछ की किस्मत उनकी शादी टूटने के बाद चमकी. आज हम इंडस्ट्री की उन 5 मशहूर एक्ट्रेसेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने स्टारडम तब देखा जब उनकी शादी फ्लॉप साबित हुई. तो आइए, नजर डालते हैं ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों पर जिनका फ्लॉप शादी के बाद ही करियर सुपरहिट रहा.

    MORE
    GALLERIES