बॉलीवुड के पॉपुलर लव बर्ड्स की लिस्ट में इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra and Kiara Advani) , अथिया शेट्टी -केएल राहुल (Athiya Shetty- KL Rahul), अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा (Arjun Kapoor and Malaika Arora) , तापसी पन्नू -मैथियास बोए (Taapsee Pannu- Mathias Boe) , आदर जैन -तारा सुतारिया ( (Aadar Jain- Tara Sutaria) और रकुल प्रीत सिंह- जैकी भगनानी (Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani) का भी नाम शामिल है. इन सभी के शादी अकटकलें लंबे वक्त से लगाई जा रही हैं.
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) ने पिछले साल अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया था और तब से ये जोड़ी कुछ अहम रिलेशन टारगेट्स को पूरा कर रही है. फैंस लंबे वक्त से इनकी शादी का इंतजार कर रहे हैं. अब देखना है कि अपना रिश्ता ऑफिशियल कर चुके रकुल-जैकी कब शादी के बंधन में बंधते हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी (Sidharth Malhotra and Kiara Advani) बॉलीवुड के सबसे चर्चित और लविंग कपल्स में से एक हैं. आए दिन किसी न किसी कारण से चर्चाओं में बने रहते हैं. दोनों ही सितारों ने कभी खुलकर अपने रिश्ते को स्वीरकार नहीं किया है लेकिन अक्सर दोनों एक साथ टाइम बिताते हुए देखा जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लंबे वक्त से एक दूसरे डेट करे कियारा-सिद्धार्थ अगले साल तक शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
अथिया शेट्टी- केएल राहुल (Athiya Shetty- KL Rahul) भी लंबे समय से रिश्ते में है. दोनों कई बार डिनर डेट, मूवी डेट और वैकेशन पर साथ नजर आ चुके हैं. यूं तो कई बार इनकी शादी की अटकलें लगाई जा चुकी हैं लेकिन आथिया के पिता एक्टर सुनील शेट्टी उन अटकलों को खारिज कर देते हैं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगले साल कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा.
आदर जैन (Aadar Jain) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) भी एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं. इनकी जोड़ी भी फैंस की सबसे चहेती जोड़ी में एक है. हालांकि इस कपल की सबसे बड़ी और खास बात ये कि इन दोनों ने कभी भी लोगों से अपने रिलेशनशिप को नहीं छुपाया है. हाल ही में, एक्टर का एक इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें आदर जैन ने अपने परिवार और रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बात की है. अब देखना है कि कब तारा सुतारिया आदर की दुल्हनिया बनेंगी.
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और मैथियास बोए (Mathias Boe) का भी नाम शामिल है. बता दें कि तापसी कथित बॉयफ्रेंड मैथियास एक जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं. वह डेनमार्क की ओर से खेलते हुए उन्हें कई मेडल्स भी मिल चुके हैं. कपल ने अभी तक अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है लेकिन अटकलें लगाई जाती हैं ये भी अगले साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Arjun Kapoor and Malaika Arora) इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं. दोनों ही अपने रिश्ते को लेकर कभी भी शर्माते नहीं हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. दोनों की रोमांटिक तस्वीरों पर फैंस दिल खोल कर प्यार लुटाते हैं. फैंस को अब इनकी शादी की इंतजार है.
पहले जोड़े हाथ, फिर कियारा आडवाणी को किया KISS, आंखों में आखें डाल सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बोले सिर्फ ये 6 शब्द
कियारा आडवाणी ने 7 फेरे लेने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को किया किस, एक्टर ने लिखा पहला मैसेज, 'अब हमारी...'
PHOTOS- चीन में आया था दुनिया का सबसे खतरनाक भूकंप, 60% आबादी हो गई खत्म
'मिस वर्ल्ड' ने बसाया घर तो नर्क हो गई जिंदगी, पीटता था पति, एक्ट्रेस का हो गया था बुरा हाल!