अजय देवगन को टक्कर देगा उत्तराखंड का ये एक्टर, कभी पापा थे एक्टिंग के खिलाफ, अब हर किरदार से मचा रहा गदर

Deepak Dobriyal Life story: लीड एक्टर्स ​फिल्म को सफल बनाने में अहम होते हैं. उनके साथ ही फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में अन्य सह कलाकार भी काफी महत्वपूर्ण होते हैं. कई बार ऐसे उदाहरण भी हैं, जब साइड एक्टर्स इतनी कमाल एक्टिंग करते हैं कि महफिल लूट लेते हैं. ऐसे ही एक कलाकार हैं दीपक डोबरियाल. एक वक्त था, जब उनके पापा नहीं चाहते थे कि वे एक्टिंग करें लेकिन उन्होंने आज इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बना लिया है.

First Published: