Ajay Devgn Movie Bholaa: अजय देवगन की एक और फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचाने के लिए तैयार है. अभिनेता की 'भोला' (Bholaa) जल्दी ही रिलीज होने वाली है, जो तमिल फिल्म 'कैथी' की हिंदी रीमेक है. भोला को दर्शकों तक पहुंचने में अब 1 हफ्ते का ही समय रह गया है. ऐसे में अब इस पर चर्चा शुरू हो गई है कि भोला का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल होने वाला है.
मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) अब 'भोला' बनकर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इस फिल्म में अजय देवगन के साथ एक बार फिर तब्बू दिखाई देंगी. इसके अलावा राय लक्ष्मी, अमाला पॉल और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. अजय देवगन की अपकमिंग 'भोला' तमिल फिल्म 'कैथी' (Kaithi Hindi Remake) की हिंदी रीमेक है, जो तमिल ऑडियंस के बीच खासी पॉपुलर है. अजय देवगन ने साउथ की कई फिल्मों के रीमेक में काम किया है और अब भोला में नजर आने वाले हैं, ऐसे में उनके फैंस भी खासे एक्साइटेड हैं. पिछले दिनों अजय देवगन ने कई साउथ रीमेक फिल्मों में दिखाई दिए, आईये जानते हैं उनकी पिछली कुछ फिल्मों के हाल.
एक्शन जैक्सन- अजय देवगन स्टारर एक्शन जैक्सन भी तेलुगु हिट Dookudu की हिंदी रीमेक है. ऑरिजनल फिल्म में महेश बाबू लीड रोल में थे. हालांकि, एक्शन जैक्सन को ऑफिशियली कभी इस फिल्म का हिंदी रीमेक नहीं कहा गया. लेकिन, दोनों फिल्मों के प्लॉट में काफी समानता थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
भोला- अजय देवगन भोला के रीमेक में नजर आने वाले हैं, जो तमिल फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है. फिलहाल अजय देवगन के फैंस के बीच इसका खासा क्रेज देखने को मिल रहा है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर भोला क्या कमाल दिखाती है, ये तो इसकी रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा. फिल्म ऑरिजनल फिल्म के इर्द-गिर्द ही मालूम पड़ती है, लेकिन यह लार्जर स्केल पर बनाई जा रही है. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
इंसान- अजय देवगन और अक्षय कुमार स्टारर 'इंसान' भी साउथ इंडियन फिल्म की ही रीमेक है. इसमें ईशा देओल, लारा दत्ता और तुषार कपूर भी दिखाई दिए थे. ये फिल्म तेलुगु फिल्म Khadgam का हिंदी रीमेक है, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
गोलमाल- रोहित शेट्टी के साथ अजय देवगन की पहली कॉमेडी फिल्म 'गोलमाल' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. वैसे तो यह ऑफिशियली रीमेक नहीं थी, लेकिन फिल्म की कहानी प्रियदर्शन की मलयालम फिल्म Kakkakuyi से काफी हद तक प्रेरित लगती है. गोलमाल ने मेकर्स को भरपूर प्रॉफिट दिया था, जिसके बाद इसकी फ्रेंचाइजी की शुरुआत भी हो गई. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
संडे- अजय देवगन, इरफान खान, अरशद वारसी और आयशा टाकिया स्टारर 'संडे' को दर्शकों के बीच खूब पसंद किया गया, लेकिन टीवी पर. सिनेमाघरों में इस फिल्म को कोई खास रिस्पॉन्स नहीं मिला, नतीजन फिल्म फ्लॉप हो गई. 'संडे' तेलुगु फिल्म Anukokunda Oku Roju की हिंदी रीमेक है. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
सिंघम- 'विक्रम' के रोलेक्स भाई यानी सूर्या तमिल में बनी 'सिंघम' के लीड एक्टर थे. रोहित शेट्टी ने इसी फिल्म के हिंदी रीमेक में अजय देवगन को लीड रोल में कास्ट किया और फिल्म अजय देवगन के करियर की सबसे हिट फिल्मों में से एक बन गई. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
सन ऑफ सरदार- अजय देवगन ने RRR में राजामौली के साथ काम किया था, लेकिन इससे पहले भी उनका देश के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक यानी राजामौली के साथ कनेक्शन रहा था. उन्होंने राजामौली की सुपरहिट तेलुगु फिल्म Maryada Ramanna में की हिंदी रीमेक 'सन ऑफ सरदार' में काम किया. अजय देवगन ने जितनी भी तेलुगु रीमेक फिल्मों में काम किया, ये उनमें सबसे सफल रही थी. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
हिम्मतवाला- के राघवेंद्र राव ने 1981 में Ooriki Mongadu बनाई, जिसके 2 साल बाद जीतेंद्र और श्रीदेवी को लीड रोल में लेते हुए इसकी हिंदी रीमेक 'हिम्मतवाला' बनाई. यह फिल्म सिनेमाघरों में हिट रही. लेकिन, साजिद खान ने 2013 में फिर इसी टाइटल के साथ एक और रीमेक का ऐलान कर दिया. इस बार लीड रोल में अजय देवगन और तमन्ना भाटिया थे, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)
फेसबुक पर 'मौत की खबर' भेजकर चल रहा है ठगी का नया खेल, कहीं आप न हो जाएं अगला शिकार, जानें पूरा मामला
Vitamin-E For Skin Care: स्किन के लिए वरदान है विटामिन ई, रात को इस समय करें इस्तेमाल, मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे
Shilajit Benefits: महिलाओं के लिए भी चमत्कारी है शिलाजीत, शरीर को मिलते हैं 5 गजब के फायदे, ऐसे करें सेवन