एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Ali Bhatt) दो दिन पहले संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म की शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गईं. स्ट्रेस और थकान की वजह से आलिया को हॉस्पिटल ले जाना पड़ा था. अच्छी बात ये है कि आलिया को उसी दिन घर वापस भी भेज दिया गया था. ये पहली बार नहीं हुआ है कि किसी एक्ट्रेस की तबियत सेट पर खराब हुई हो. पहले भी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) तक कई एक्ट्रेस को तनाव की वजह से हॉस्पिटल जाना पड़ा है.
प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस में से एक हैं जो हर तरह के रोल को काफी कम्फर्ट के साथ पर्दे पर उतारती हैं. फिल्म बाजीराव मस्तानी की में काशीबाई का किरदार जितना अच्छा प्रियंका ने प्ले किया शायद ही दूसरी कोई एक्ट्रेस इसे उतना अच्छा कर पाती.
इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर प्रियंका बेहोश हो गई थीं और ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि एक सीन के लिए उन्हें बार-बार रिटेक देना पद रहा था. वो टेक देते-देते इतना थक गयीं कि बेहोश होकर गिर पड़ीं.
कैटरीना कैफ अपनी फिटनेस और काम के प्रति जुझारू एक्ट्रेस के लिए इंडस्ट्री में फेमस हैं. साल 2010 में आई उनकी फिल्म तीस मार खान का आइटम सांग शीला की जवानी आज भी सबको थिरकने पर मजबूर कर देता है.
दीपिका पादुकोण: अब बात करते हैं दीपिका पादुकोण की तो एक्ट्रेस किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान नहीं बल्कि एक अवार्ड शो में बेहोश हो गयी थीं. एक अवार्ड शो की रिहर्सल के दौरान दीपिका सेट पर ही बेहोश हो गयी थीं.
हुआ ये था कि दीपिका इससे पहले फिल्म हैप्पी नई ईयर की 16 घंटे की शूट से वापस आई थीं. इस हादसे के बाद दीपिका को डॉक्टर ने कम्पलीट बेडरेस्ट लेने की सलाह दी थी.
जैकलीन फर्नांडीज: बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस में अपना नाम शुमार रखने वाली एक्ट्रेस जैकलीन के साथ भी ऐसा ही कुछ हो चुका है. एक फिल्म के डांस नंबर की शूट के दौरान जैकलीन बेहोश हो गयी थीं.
इसी फिल्म के लिए जैकलीन एक एक्शन शूट भी कर रही थीं और साथ ही में डांस नंबर का भी शूट था जिसका सीधा असर उनकी हेल्थ पर पड़ा.