आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर क्रेज अभी तक लोगों के बीच है. शादी में शामिल हुए तमाम गेस्ट अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कपल की शादी की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और उनकी फैशन कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से आलिया भट्ट की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आलिया भट्ट को पिंक ड्रेस में दिख रही हैं. यह ड्रेस उन्होंने मेहंदी सेरेमनी के लिए पहना था. (फोटो साभारः Insatagram @manishmalhotraworld)
मनीष ने आगे लिखा, "आलिया की ड्रेस को कश्मीरी और चिकनकारी धागों से बुना गया है. इस फ्यूशिया पिंक लहंगे में मिजवान वेलफेयर सोसायटी की 3000 महिलाओं ने कढ़ाई की है और इसका ब्लाउज असली सोने और चांदी और कोरा फूलों के साथ इसमें कच्छ (गुजरात) के पुराने गोल्ड मेटल सेक्विन्स हैं." (फोटो साभारः Insatagram @riddhimakapoorsahniofficial)
रिद्धिमा पंडित ने एकता कपूर के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, एक्स-वाइफ रिद्धि के साथ दिखे राकेश बापट
PHOTOS: हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा, हिमखंड की चपेट में आई बस, एक की मौत 7 घायल
'यह यादगार लम्हा है... 23 साल पहले मुझसे यहां कुछ छूट गया था,' खिताबी जीत के बाद चंद्रकांत पंडित की आंखों से छलके आंसू
इलेक्ट्रिक साइकिल पर मिल रही कितनी सब्सिडी? खरीदने से पहले जांन लें 5 जरूरी बातें