Home / Photo Gallery / entertainment /alia bhatt ranbir kapoor to katrina kaif vicky kaushal 6 celebs married their crush living...

आलिया भट्ट ही नहीं, ये 5 सेलेब्स भी प्यार के मामले में रहे लकी, अपने क्रश को ही बनाया जीवनसाथी

Celebs who married their Crush: आलिया भट्ट के अलावा कई सेलेब्स हैं जो प्यार के मामले में दूसरे बॉलीवुड सितारों से काफी भाग्यशाली रहे हैं. दरअसल, वे जिन सितारों के कभी फैन थे और उन पर जान छिड़कते थे, उन्हें आगे चलकर अपना लाइफ पार्टनर बनाया.

01

नई दिल्ली: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने करियर के शिखर पर रणबीर कपूर को डेट किया, फिर उनसे शादी की. हालांकि, एक्ट्रेस के कई फैंस रणबीर कपूर के साथ उनकी शादी से खुश नहीं थे, पर आलिया भट्ट रणबीर की बड़ी फैन थीं, तो यह मौका कैसे वह छोड़ सकती थीं. उनकी तरह कई सेलेब्स ने अपने क्रश को ही जीवनसाथी बना लिया था. (फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

02

आलिया भट्ट का नाम उनके कोस्टार के साथ जुड़ा, पर एक्ट्रेस रणबीर कपूर पर जान छिड़कती थीं. खबरों की मानें, तो आलिया भट्ट ने कई इंटरव्यू में स्वीकार किया है कि उनका रणबीर कपूर पर क्रश था. आज दोनों पति-पत्नी हैं और उनकी एक बेटी है, नाम है राहा कपूर. इनकी बॉलीवुड के रोमांटिक कपल में गिनती होती है.

03

विक्की कौशल का शुरू से कैटरीना कैफ पर क्रश रहा है. वे उनके बहुत बड़े दीवाने थे और उनके साथ शादी करने के सपने देखते थे जो आगे चलकर सच साबित हुआ. कपल ने 9 दिसंबर 2021 को शादी की थी.

04

शिल्पा शेट्टी ने जब राज कुंद्रा से शादी की थी, तो उनके फैंस को काफी हैरानी हुई थी. आज उनके दो बच्चे हैं. पेशे से बिजनेसमैन राज कुंद्रा कभी शिल्पा शेट्टी के बड़े फैन थे.

05

करण सिंह ग्रोवर कभी बिपाशा बसु पर जान छिड़कते थे. आज दोनों एक बच्ची के मम्मी-पापा हैं. फिल्म 'अलोन' के सेट पर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं.

06

विवेक ओबेरॉय ने अपनी मां की पसंद से शादी की थी. एक्टर की पत्नी प्रियंका उनकी बहुत बड़ी फैन थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वे विवेक ओबेरॉय से शादी के सपने देखती थीं.

07

सायरा बानो ने अपने से 22 साल बड़े दिलीप कुमार से शादी की थी. वे उनकी बड़ी फैन थीं और उन्हें बहुत चाहती थीं. वे खुद को खुशकिस्मत मानती हैं जो उन्हें दिलीप कुमार जैसा जीवनसाथी मिला था.

  • 07

    आलिया भट्ट ही नहीं, ये 5 सेलेब्स भी प्यार के मामले में रहे लकी, अपने क्रश को ही बनाया जीवनसाथी

    नई दिल्ली: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने करियर के शिखर पर रणबीर कपूर को डेट किया, फिर उनसे शादी की. हालांकि, एक्ट्रेस के कई फैंस रणबीर कपूर के साथ उनकी शादी से खुश नहीं थे, पर आलिया भट्ट रणबीर की बड़ी फैन थीं, तो यह मौका कैसे वह छोड़ सकती थीं. उनकी तरह कई सेलेब्स ने अपने क्रश को ही जीवनसाथी बना लिया था. (फोटो साभार: Instagram@aliaabhatt)

    MORE
    GALLERIES