मुंबईः आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी हुए 1 हफ्ते होने को है, लेकिन इनकी वेडिंग फोटोज (Alia Ranbir Wedding Photos) अभी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कपल की हर रोज नई-नई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिन्हें यूजर्स से खूब प्यार मिल रहा है. रणबीर-आलिया की शादी की तस्वीरों का अब एक और सेट ऑनलाइन सामने आया है, जो अब इनके फैंस के बीच छाया हुआ है. इन फोटोज को आलिया भट्ट की खास दोस्त तान्या साहा गुप्ता ने शेयर किया है, जिसमें पहली बार आलिया भट्ट का सिंदूर लुक नजर आ रहा है. फोटोज में आलिया सिंदूर और मंगलसूत्र पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @tanya.sg)
Nusrat Jahan PICS: बंगाली एक्ट्रेस- TMC की सांसद नुसरस जहां ने खुले आसमान तले कराया फोटोशूट, दिए सिजलिंग पोज
घर के मुख्य द्वार से जुड़ा है आपके धन लाभ का कनेक्शन, लगाएं ये 5 वस्तुएं
Chanakya Niti: जहां शिक्षा का सम्मान नहीं, वहां रुकना व्यर्थ, जानें और किन जगहों पर न रुकने की सलाह देती है चाणक्य नीति
ब्लैक होल से भी क्रूर है जूपिटर, पृथ्वी जैसे 30 ग्रहों को निगल कर बना इतना विशालकाय