फिल्म निर्देशक राज कुमार हिरानी ने रणबीर कपूर को इस कदर संजय दत्त के किरदार में ढाला है कि उनका हर रूप, हर किरदार और हर लुक जैसे फिर जिंदा हो गया है. ये फिल्म 29 जून को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें ये देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर किस तरह संजय दत्त के रोल में पूरी तरह ढल गए हैं. अब तक फिल्म के 18 पोस्टर भी जारी किए जा चुके हैं. देखिए किस तरह हर एक किरदार ने संजय दत्त की असल जिंदगी को परदे पर पूरी तरह जी लिया है-
संजय दत्त के बेहद इंटेस लुक में रणबीर कपूर. कपड़ों और मेकअप से लेकर एक्स्प्रेशन तक हुबहू संजय दत्त जैसे रणबीर कपूर
हर एक लुक के मामले में रॉकस्टार ने कमाल कर दिखाया है. वह इस कदर संजू बाबा की तरह लग रहे हैं कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा.
रणबीर के लुक की काफी तारीफ हो रही है. उन्होंने अपनी आवाज पर भी काफी मेहनत की है. उनकी यह मेहनत पर्दे पर नजर भी आ रही है.
इस फिल्म में रणबीर 17 से लेकर 52 साल के संजू बाबा के लुक में नजर आएंगे. यही वजह है कि फिल्म में रणबीर का लुक हमेशा चर्चा में रहा.
फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही सबके दिमाग में यही बात थी कि आखिर रणबीर संजय दत्त कैसे बन सकते हैं. लेकिन फिल्म के पोस्टर और टीजर ने दिखा दिया है कि इसके लिए कितनी मेहनत की गई है.
रणबीर कपूर ने न सिर्फ संजय दत्त की सामान्य जिंदगी को इस फिल्म के लिए जी लिया है, बल्कि उनके जेल के दिनों को भी उन्होंने हुबहू परदे पर उतारने की कोशिश की है.
संजय दत्त की जिंदगी के इस पहलू को भी रणबीर इस पोस्टर में हुबहू अपने भीतर उतारते नजर आ रहे हैं.
सोनम कपूर भी इस फिल्म में संजय दत्त के लव इंट्रस्ट के किरदार में हैं. वह इस फिल्म में 80 के दशक की यादें फिर से ताजा करती नजर आ रही हैं.
परेश रावल और रणबीर कपूर. परेश फिल्म में सुनील दत्त के रोल में हैं. इस इमोशनल पोस्टर को काफी पसंद किया गया है.
मनीषा कोइराला ने नरगिस बनकर जिस तरह उनके किरदार को साकार किया है, वह पोस्टर में काफी दमदार नजर आ रहा है.
कितनी है अमेरिकी प्रेसीडेंट जो बाइडन की सैलरी? मिलेंगी कौन सी सुविधाएं?
Delhi Temperature: दिल्ली में फिर छाया घना कोहरा, सुबह के तापमान में 3 डिग्री की गिरावट
भारतीय नौसेना ने समुद्र में बचाई मलेशियाई महिला की जान, सूचना पर तुरंत पहुंचे 33 KM
हिना खान ने पीली ड्रेस में शेयर की Bold Photos, देखकर क्रेजी हुए फैंस