महानायक अमिताभ बच्चन ने जब से सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाया है तब से ही वो अपनी कई पुरानी फोटोज शेयर करते रहते हैं. (फोटो: अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम से)
इन फोटोज के साथ वो फोटो से जुड़ी जानकारी, या अपने विचार भी साझा करते हैं. उनकी इन फोटोज को उनके फैंस बहुत पसंद करते हैं. (फोटो: अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम से)
आज ही अमिताभ बच्चन ने अपने एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. पहली फोटो उन्होंने ब्लैक एंड वाइट पोस्ट की थी. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- सोवियत यूनियन के मॉस्को में खींची गई तस्वीर, 90 के दशक के शुरुआती दौर में. इस फोटो में अमिताभ अपने फैंस को ऑटोग्राफ देते दिख रहे हैं. (फोटो: अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम से)
इस फोटो को पोस्ट करने के बाद उन्होंने इसकी रंगीन कॉपी भी पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा- वो ब्लैक एंड वाइट थी, ये लो कलर! (फोटो: अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम से)
कुछ दिन पहले ही उन्होंने गंगा जमुना सरस्वती फिल्म की ये अनसीन तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. अमिताभ ने इस तस्वीर के साथ लिखा- जब मनमोहन देसाई ने गंगा, जमुना, सरस्वती में सोचा कि मैं माइकल जैक्सन की नकल कर लूंगा. उन्होंने हास्य में ये भी लिखा- इस लुक में मैं फेलियर लग रहा था.! (फोटो: अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम से)
नवंबर में अपनी ये तस्वीर पोस्ट करते हुए अमिताभ ने जानकारी दी थी कि उनका ये लुक उस फिल्म से है जो कभी बन नहीं पाई थी. (फोटो: अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम से)
अमिताभ अपनी अधिकतर तस्वीरों के साथ फनी कैप्शन ही लिखते हैं. इस फोटो को पोस्ट करते हुए बिग बी ने लिखा था- जब चौड़ी मोहरी वाली पैंट पहनना काफी नहीं होता था तब चौड़े आस्तीन वाली शर्ट भी पहनी जाती थी. (फोटो: अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम से)
खून पसीना फिल्म में टाइगर प्रिंट वाली जैकेट को लेकर अमिताभ ने लिखा था- जब कॉस्ट्यूम विभाग ने मुझे ये जैकेट दिया था तब मुझे नहीं पता था कि मुझे शेर से लड़ना पड़ेगा. आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि शेर कितना ताकतवर होता है. (फोटो: अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम से)
अपनी इस तस्वीर पर खुदी ही मजाक उड़ाते हुए अमिताभ ने कहा था कि ऐसी तस्वीर पर मैं खुद कोई कैप्शन नहीं दूंगा, आप ही लोग इसके लिए कोई कैप्शन दीजिये. (फोटो: अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम से)
अमिताभ ने इस फोटो के साथ अपने विचारों को शेयर करते हुए लिखा- कुछ ज़माने ऐसे भी थे; अब ज़माने बीत गए , बस अब कुछ ही बचे रहते हैं. (फोटो: अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम से)
अमिताभ की कई ऐसी अनसीन फोटोज उनके सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती हैं. इस तस्वीर के साथ अमिताभ ने लिखा- मासूमियत की उम्र खत्म हो चुकी है. (फोटो: अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम से)
अपनी इस खूबसूरत तस्वीर को पोस्ट करते हुए अमिताभ ने लिखा- एक ने दिया और कह दिया, कि दिया, दूसरे ने दिया और कहा नहीं, कि दिया, दूसरी श्रेणी में ही रहने दो मुझे ऐ प्रीयजन , जिसे मिला, वो क्या जाने किसने दिया; जानो उसका बस करुण क्रंदन। इन हालातों में और क्या कहा जाए , जो जानें मुझे , जानें , मैं तो सदा स्वभाव से ही रहा हूँ कमसुख़न ! ( कमसुख़न : कम बोलने वाला ) ~ अमिताभ (फोटो: अमिताभ बच्चन के इंस्टाग्राम से)
इससे पहले नहीं देखा होगा अंकिता लोखंडे का ये अवतार, फैंस बोले- 'Adorable'
फायर बॉल Shwetha Basu की PHOTOS वायरल, दिखाया ग्लैमरस अवतार, देखिए शानदार तस्वीरें
पहली बार कैमरे में कैद हुईं महिमा चौधरी की बेटी अरियाना, तस्वीरें देख फैंस बोले- 'OMG कार्बन कॉपी'
आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए रश्मि देसाई की ये 8 बोल्ड PHOTOS