इस क्रम में पहला नाम अमिताभ बच्चन और रेखा का आता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों फिल्म 'दो अंजाने' की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार हुआ. इसके बाद रेखा ने समय-समय पर बिग बी के लिए अपना प्यार सार्वजनिक तौर पर दिखाया, लेकिन अमिताभ बच्चन ने चुप्पी साधी रखी थी. बाद में अमिताभ बच्चन ने साल 1973 में जया भादुरी से शादी कर ली. (फोटो साभारः Instagram @amitabhbachchanifhfanclub)
कंगना रनौत और ऋतिक रोशन ने 'कृष 3' की शूटिंग के दौरान नजदीक आए. दोनों अक्सर कई जगह साथ में स्पॉट हुए थे. लेकिन दोनों बहुत ही जल्द अलग हो गए. कंगना रनौत ने इस रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए थे. जिस पर ऋतिक ने भी रिएक्शन दिए. इसके बाद दोनों के बीच लंबा विवाद भी चला. (फोटो साभारः Instagram @kanganaranaut/hrithikroshan)
एक्ट्रेस रीना रॉय कथित सिर्फ 19 साल की थीं, जब उन्होंने पहली बॉलीवुड फिल्म 'कालीचरण' में काम किया. इस फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा लीड रोल निभाया था. फिल्म सुपरहिट हुई. ऑडियंस को ये नई जोड़ी पसंद आई. इसके बाद दोनों कथिततौर पर करीब आ गए. दोनों के अफेयर की चर्चे भी हुए, लेकिन शत्रुघ्न ने पूनम से शादी कर इन चर्चों को विराम दे दिया. वहीं, रीना ने पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की. (फोटो साभारः Instagram @shatrughansinhaofficial/reenaroy_mylove)
नरगिस फखरी और उदय चोपड़ा लंबे वक्त तक अपने कथित रिलेशिप को लेकर चर्चा में रहे. हालांकि दोनों ने इसके बारे में कोई सफाई नहीं दी, लेकिन उनकी सोशल मीडिया पोस्ट, डिनर डेट्स और आउटिंग ने बहुत कुछ बयां किया. एक्ट्रेस फिलहाल शेफ जस्टिन सैंटोस को डेट कर रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @nargisfakhri/udayc)
फिल्म 'रॉक ऑन 2' में अफवाहें फैली थीं कि एक्टर फरहान अख्तर और श्रद्धा कपूर रिलेशनशिप में है. ऐसी भी खबरें आई थीं कि कथित तौर पर साथ रहने लगे थे. हालांकि फरहान ने इन खबरों को खारिज कर दिया था. उन्होंने शिबानी दांडेकर के साथ अपने रिलेशनशिप स्टेटस को सोशल मीडिया के जरिए जाहिर किया था, जिसके बाद श्रद्धा के साथ उनका नाम जुड़ना बंद हो गया. (फोटो साभारः Instagram @red.1486)
PHOTOS: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते-करते हो गया प्यार, दिल टूटा तो...
महाठग सुकेश ने जैकलीन पर जमकर लुटाया प्यार, दिया करोड़ों के गिफ्ट, ये है लिस्ट
डेली यूज के लिए ये 5 कार हैं बेस्ट ऑप्शन, अच्छे माइलेज के साथ कीमत भी है काफी कम
Shraddha Arya: पहले काटा केक फिर पति संग किया लिपलॉक, एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने यूं सेलिब्रेट किया जन्मदिन