6 Bollywood Stars who Became Superstar after Flop Debut : बॉलीवुड फिल्मों के ऐसे कई दिग्गज अभिनेता हैं, जिनकी पहली फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हो, लेकिन उसके बाद से उन्होंने अपने जबरदस्त अभिनय से जो कमाल दिखाया, वो आज तक पूरी दुनिया देख रही है. आज हम उन्हीं 6 बॉलीवुड सितारों के बारे में बात करने जा रहे हैं.
नई दिल्ली. फिल्मी जगत से जुड़ी ऐसी कई सच्ची कहानियां हैं, जिन्हें जान फैंस हैरान रह जाते हैं. आज ऐसी ही 6 सितारों की रियल स्टोरी हम आपके लिए लेकर आए हैं. ये कहानी बॉलीवुड के उन 6 दिग्गजों की हैं, जो आज बॉक्स ऑफिस के बेताज बादशाह हैं और दुनियाभर में अपनी जबरदस्त पहचान बनाए हुए हैं. ये वहीं सितारें हैं, जिनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन अपने शानदार अभिनय के दम पर आज ये कलाकार अपने करिअर में सफल साबित हुए.
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan): इस लिस्ट में सबसे पहला नाम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का आता है, जिनका फिल्मी करिअर शुरुआती दौर में काफी निराशाजनक रहा था, लेकिन देखते ही देखते वह बॉलीवुड के सबसे सफल एक्टर बनकर उभरें. उनकी पहली ही फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.
सलमान खान (Salman Khan): अब बात करें बॉलीवुड के 'भाईजान' सलमान खान की तो उनकी पहली फिल्म थी 'बीवी हो तो ऐसी', जिसमें वह साइड हीरो के रोल में नजर आए थे, और उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं, लीड एक्टर रोल में जैसे ही उनकी पहली फिल्म 'मैंने प्यार किया' आई, तो उन्होंने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया और फिर उनकी गाड़ी बड़े पर्दे पर दौड़ पड़ी थी.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar): बॉलीवुड के सफल एक्टरों में से एक हैं 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार, जिनकी किस्मत उस वक्त थोड़ी खराब थी, जब वह फिल्मों में एंट्री मारने वाले थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अक्षय 'फूल और कांटे' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे, लेकिन ये फिल्म उनसे छिन कर अजय देवगन को दे दी गई थी और फिर उन्हें फिल्म 'सौगंध' से फिल्मों में एंट्री मारनी पड़ी थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन उसके बाद से अक्षय ने वो कमाल कर दिखाया कि आज वह बॉक्स ऑफिस के बेताज बादशाह हैं.
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan): आपको ये जानकर हैरानी जरूर होगी कि बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने फ्लॉप फिल्म से अपने करिअर की शुरुआत की थी, लेकिन ये सच है. आप इस बात से अनजान होंगे कि ऐश्वर्या राय की डेब्यू फिल्म 'और प्यार हो गया' बॉक्स ऑफिस पर असफस साबित हुई थी, लेकिन उसके बाद से उनका जलवा पर्दे पर देखते ही बना.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit): अब बात करें बॉलीवुड की सबसे मशहूर और चर्चित अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की. माधुकी ने बॉलीवुड में फिल्म 'अबोध' से कदम रखा था और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. इस फिल्म के बाद माधुरी के शानदार अभिनय का जो जादू दर्शकों के बीच चला, वो वाकई काबिले तारीफ था.
करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan): करीना कपूर ने बॉलीवुड को अब तक एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में बॉलीवुड को दी है, लेकिन आपको पता है कि उन्होंने अपने करिअर की शुरुआत एक फ्लॉप फिल्म से की थी, अगर नहीं पता है तो चलिए आपको उस फिल्म का नाम बता देते हैं. करीना ने फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी, लेकिन इस फिल्म में उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी. इस फिल्म के बाद करीना ने अपनी कड़ी मेहनत से इंडस्ट्री में जो मुकाम हासिल किया, वो आज सबके सामने है.