शादी के बाद जब 9 जून को सोनम कपूर का जन्मदिन आया, तब सभी के मन में ये सवाल था कि उनके पति आनंद आहूजा ने उन्हें गिफ्ट दिया. अब इसका खुलासा हुआ है. सोनम कपूर इन दिनों अपनी बहनों रिया कपूर और कजिन अंशुल, शनाया, खुशी और जाह्नवी के साथ लंदन में हैं. आनंद भी सोनम के जन्मदिन पर लंदन पहुंचे थे और उन्होंने सोनम और उनकी बहनों को तोहफे में कुछ ऐसा दिया कि उनका बरसों पुराना सपना पूरा हो गया.
सोनम कपूर ने हाल ही में कॉन्सर्ट की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. उन्होंने लिखा है कि ये उनका अब तक का सबसे अच्छा बर्थडे गिफ्ट था.
दरअसल सोनम कपूर और बियॉन्से ने कोल्डप्ले के मशहूर गाने Hymn For The Weekend में साथ काम किया था, हालांकि दोनों कभी स्क्रीन पर साथ नजर नहीं आए और कभी मुलाकात भी नहीं हुई. सोनम और रिया हमेशा से बियॉन्से की फैन रही हैं और आनंद ने उन्हें उनके कॉन्सर्ट के टिकट देकर खुश कर दिया.
बता दें कि 9 जून को सोनम कपूर 33 साल की हो गई थीं. 8 मई को शादी के बाद ये उनका पहला जन्मदिन था. उनके पति आनंद ने उनके इस जन्मदिन को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
हाल ही में सोनम कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की है.