3 Child Artist Of Mr. India 1987 Film : शेखर कपूर के निर्देशन में साल 1987 में आई फिल्म मिस्टर इंडिया ने बॉक्स ऑफिस में धूम मचा दी थी. सुपरहीरो पर आधारित यह फिल्म सभी वर्ग के दर्शकों को पसंद आई थी लेकिन क्या आपको 'मिस्टर इंडिया' के बच्चों का झुंड याद हैं. जी हां! वही झुंड जो अनिल कपूर के साथ नजर नजर आया था. इन बच्चों में से 3 बॉलीवुड स्टार बन चुके हैं. इनके बारे में जानकर आप जरूर हैरान रह जाएंगे.
नई दिल्ली. शेखर कपूर के निर्देशन में साल 1987 में बनी फिल्म 'मिस्टर इंडिया (Mr India)' आज भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. इस फिल्म का जलवा पिछले 35 सालों से बरकरार है. अनिल कपूर (Anil Kapoor) और श्रीदेवी (Sridevi) की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी हंगामा मचा दिया था. उस दौर में बनी सुपरहीरो पर आधारित इस फिल्म का तोड़ शायद ही कभी मिल पाए.
आज के दौर में, VFX के जरिए हम एक्शन क्रिएट करते हुए भले ही कइयों सुपरहीरो बेस्ड फिल्म बना लें, लेकिन 'मिस्टर इंडिया' अपने जमाने की सुपर डुपर हिट फिल्म थी और आज भी दर्शकों की पहली पसंद मानी जाती है.
इतना ही नहीं, इस फिल्म ने बॉलीवुड को कई स्टार्स भी दिए. अगर आपको याद हो तो इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ एक बच्चों की झुंड आपको नजर आई थी, जो फिल्म में श्रीदेवी को काफी परेशान करते थे.
दरअसल, फिल्म में अनिल कपूर के घर श्रीदेवी रेंट पर इसलिए रहने आई थीं, क्योंकि उन्हें शांति चाहिए थी, उन्हें कोई बच्चे घर में नहीं चाहिए थे, जो उन्हें परेशान करें और अनिल ने उनसे झूठ बोलकर घर में रख लिया, ताकि उन्हें रेंट मिल सके.
हालांकि, फिल्म में अनिल ने श्रीदेवी से झूठ इसलिए कहा था क्योंकि उन्हें पैसों की जरूरत थी, क्योंकि उनके साथ घर में रह रहे बच्चे भूखे थे, घर में खाने को कुछ भी नहीं था, अनिल आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. इस दौरान जब अनिल कपूर का झूठ पकड़ा जाता है तो श्रीदेवी काफी नाराज होती हैं. वहीं बाद में, जब उनको सच का पता चलता है तो वो उन बच्चों की काफी मदद करती हैं.
अब बात करें उन बच्चों की तो आज उनमें से तीन बच्चे बॉलीवुड के स्टार बन चुके हैं. अगर हम आपको जब इन तीन बच्चों के नाम बताएंगे, तो आप जरूर हैरान हो जाएंगे और कहेंगे कि ये वहीं तीन बच्चे हैं. तो चलिए आपको पहले बच्चे का नाम बता दें, इनमें से एक हैं बॉलीवुड स्टार आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani), जिन्होंने कई फिल्मों नाम कर अपनी जबरदस्त पहचान बनाई.
वहीं, इन तीन बच्चों में से तीसरा नाम करण नाथ (Karan Nath) का है, जो आज 39 साल के हो चुके हैं और बॉलीवुड में अब तक सक्रिए हैं. करण ने साल 2001 में आई फिल्म 'पागलपन' से एक लीड हीरो के रूप में बॉलीवुड डेब्यू किया था, लेकिन असली पहचान उन्हें साल 2002 में आई फिल्म 'ये दिल आशिकाना' से मिली थी.
अब बात करें तीसरे स्टार की तो वो हैं अहमद खान (Ahmed Khan). जी हां, वही अहमद खान खान जो बॉलीवुड में आज के दौर के सबसे ज्यादा पॉपुलर कोरियोग्राफर हैं. अहमद खान ने एक्टिंग में नहीं, बल्कि डांसिंग को अपना करियर बनाया और उनके स्टेप्स पर पूरी दुनिया थिरकती नजर आती है.
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा जल्द लेंगे फेरे! बहन की शादी के लिए बेटी-पति संग मायके पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा
लाख कोशिशों के बाद भी फ्रिज नहीं कर रहा ठंडा? कस्टमर केयर को फोन करने से पहले जान लें ये 5 बातें
आकांक्षा दुबे से पहले खुद को खत्म कर चुकीं ये एक्ट्रेसेस, पर्दे पर दिखीं खुश, असल जिंदगी में झेला दर्द