बॉलीवुड की वो 'खलनायिका', जो नहीं दे पाई थी 'खलनायक' को टक्कर, डूबा पूरा फिल्मी करियर, अब ऐसे गुजार रहीं जिंदगी
Written by:
Last Updated:
Khal Naaikaa Vs Khal Nayak: 6 अगस्त 1993 को एक साथ दो फिल्में रिलीज हुई थीं, जिनमें से एक थी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'खलनायक' और दूसरी थी एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) की फिल्म 'खलनायिका'. अनु की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी, और संजय दत्त की फिल्म सफल साबित हुई थी.

नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'खलनायक' और एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal) की फिल्म 'खलनायिका' एक साथ 6 अगस्त 1993 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. वहीं, संजय दत्त की 'खलनायक' के आगे अनु अग्रवाल की 'खलनायिका' टिक नहीं पाई थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.

बता दें, फिल्म 'खलनायिका' में दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र के साथ मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा और अनु अग्रवाल नजर आई थीं. वहीं, निर्देशक सुभाष घई द्वारा निर्देशित फिल्म 'खलनायक (Khal Nayak)' संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी अहम रोल में नजर आई थीं.
Advertisement

फिल्म 'खलनायिका' के बाद, अनु अग्रवाल का पूरा फिल्मी करियर तबाह हो गया था. इस फिल्म के बाद, उनके हाथ एक भी बड़ी फिल्म नहीं लगी और फिर उन्होंने पर्दे से दूरी बना ली. अनु का जन्म 11 जनवरी 1969 को नई दिल्ली में हुआ था और उनका पालन-पोषण भी दिल्ली में ही हुआ था.

वह दिल्ली विश्वविद्यालय में सोशियोलॉजी में गोल्ड मेडल विजेता थीं. मॉडलिंग के बाद उन्होंने साल 1990 में आई महेश भट्ट की फिल्म 'आशिकी' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, जिसके बाद उनकी डिमांड इंडस्ट्री में काफी बढ़ गई थी.

1996 तक वह फिल्मों में सक्रिय रहीं, लेकिन इसी बीच उनके साथ एक ऐसा हादसा हो गया कि फिर वह कमबैक नहीं कर पाईं. दरअसल, 1997 में वह बिहार स्कूल ऑफ योगा में योग से जुड़ीं, जहां उन्होंने योग से अपना नाता जोड़ा.
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 1999 में वह एक कार दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं और 29 दिनों के लिए कोमा में थीं, जिससे उनकी पूरी जिंदगी बदल गई थी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
